होम / Covid 19 Update: गुरुग्राम में लोगों को लॉकडाउन का डर, यूपी में रविवार तालाबंदी !

Covid 19 Update: गुरुग्राम में लोगों को लॉकडाउन का डर, यूपी में रविवार तालाबंदी !

• LAST UPDATED : April 16, 2021

गुरुग्राम/देवेंद्र भारद्वाज

 

गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले शासन, प्रशासन को परेशान तो कर ही रहे है, साथ ही अब तो लोग भी डरने लगे हैं, कि कहीं लॉकडाउन न लग जाए। लोगों को डर इसलिए सता रहा है क्यों कि रोजाना कोरोना के चलते नाईट कर्फ्यु तो कहीं लॉकडाउन जैसी खबरें आती हैं, अब यूपी से भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें रविवार को उत्तरप्रदेश में संपूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है।

लोगों में लॉकडाउन का खौफ

2020 की अपेक्षा 2021 में यह अदृश्य दुश्मन इतना खतरनाक हो गया है, कि पल भर में ही अब यह एक दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है, यही कारण है कि लगातार कोरना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन बढ़ते मामलों के बीच लोगों को एक बार और सताने लगा है कि कहीं फिर लॉक डाउन न लग जाए।

लेकिन प्रशासन की तरफ से जिस तरह से पूरे हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया, और दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे साफ है अब लोगों को यह डर सताने लगा है, कि यदि इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो एक बार फिर कहीं देश में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति की तरफ न चला जाए।

प्रशासन की तरफ से यह साफ कर दिया गया है, कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो निश्चित तौर पर इस बढ़ते हुए आंकड़े को रोका जा सकता है.  लेकिन सरकार ने भी साफ कर दिया है कि लोग यदि अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, मास्क लगाकर नहीं रहेंगे और दो गज की दूरी का पालन नहीं करेंगे, तो पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह लोगों की निराशा झेल सकते हैं लेकिन उनकी लाशें नहीं देख सकते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT