गुरुग्राम/देवेंद्र भारद्वाज
गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले शासन, प्रशासन को परेशान तो कर ही रहे है, साथ ही अब तो लोग भी डरने लगे हैं, कि कहीं लॉकडाउन न लग जाए। लोगों को डर इसलिए सता रहा है क्यों कि रोजाना कोरोना के चलते नाईट कर्फ्यु तो कहीं लॉकडाउन जैसी खबरें आती हैं, अब यूपी से भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें रविवार को उत्तरप्रदेश में संपूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है।
2020 की अपेक्षा 2021 में यह अदृश्य दुश्मन इतना खतरनाक हो गया है, कि पल भर में ही अब यह एक दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है, यही कारण है कि लगातार कोरना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन बढ़ते मामलों के बीच लोगों को एक बार और सताने लगा है कि कहीं फिर लॉक डाउन न लग जाए।
लेकिन प्रशासन की तरफ से जिस तरह से पूरे हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया, और दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे साफ है अब लोगों को यह डर सताने लगा है, कि यदि इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो एक बार फिर कहीं देश में लॉकडाउन जैसी परिस्थिति की तरफ न चला जाए।
प्रशासन की तरफ से यह साफ कर दिया गया है, कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो निश्चित तौर पर इस बढ़ते हुए आंकड़े को रोका जा सकता है. लेकिन सरकार ने भी साफ कर दिया है कि लोग यदि अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, मास्क लगाकर नहीं रहेंगे और दो गज की दूरी का पालन नहीं करेंगे, तो पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह लोगों की निराशा झेल सकते हैं लेकिन उनकी लाशें नहीं देख सकते हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…