इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
इंडिया कोरोना केस समाचार: भारत में फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं जिस कारण स्वास्थ्य विभाग भी अब चिंता में है। पिछले 24 घंटे में 3377 नए कोरोना नए संक्रमित मिले हैं। स्वस्थ्य केंद्र मंत्रालय के अनुसार 60 लोगों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया। वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है। गुरुवार की तुलना में नए संक्रमित 74 ज्यादा मिले हैं, वहीं सक्रिय केस में 821 की बढ़ोतरी हुई है। ज्ञात रहे कोरोना की तेज रफ्तार को देखकर अभी गत दिनों ही प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों के साथ मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने आवश्यक कदम उठाने को कहा था।
COVID-19 | India reports 3,377 fresh cases, 2,496 recoveries and 60 deaths in the last 24 hours. Active cases 17,801 pic.twitter.com/wkaLxHxjPn
— ANI (@ANI) April 29, 2022
गुरुवार को कोरोना के 3303 मामले सामने आए थे और 39 मरीजों की मौत हुई थी। इसकी तुलना में शुक्रवार को इन तीनों मानकों की कसौटी पर कोरोना बढ़ रहा है। देश में नए मामले, सक्रिय केस व मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
60 नई मौतों में से कर्नाटक में सबसे अधिक 42, केरल में 14 व दिल्ली व महाराष्ट्र में दो-दो मौतों की सूचना है। मंत्रालय के अनुसार देश में हुई कुल मौतों में 70% से ज्यादा कोमार्बिडीज यानी पहले से अन्य गंभीर रोग होने के साथ ही कोरोना संक्रमित होने से हुई हैं।
देश में दैनिक संक्रमण या पॉजिटिविटी दर 0.71% है, यह काबू में होने का संकेत है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.63% है। देश में अब तक 4,25,30,622 संक्रमित महामारी को मात दे चुके हैं। मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। देश में बच्चों व वयस्कों का टीकाकरण व बूस्टर डोज का काम जारी है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के हाईवे पर इतनी स्पीड पर गाड़ी चलाई तो चालान आपके घर