इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
देश में लगातार कोरोना (Corona) के केस कम होते जा रहे हैं, जोकि सभी के लिए राहत देने वाली खबर है। कल के केस देखे जाएं तो आज 65 केस कम आए हैं। यानि आज 796 केस आए हैं, वहीं देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 10,889 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 796 कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 4,30,36,928 हो गई है।
मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के से 19 लोगों कीमौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,710 पर पहुंच गई, वहीं पिछले 24 घंटे में 946 लोग महामारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,04,329 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.20% और साप्ताहिक दर 0.24% है।
आंकड़ों के मुताबिक सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से 185 करोड़ 90 लाख 68 हजार 616 कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 4,06,251 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में अब तक कुल 79 करोड़ 45 लाख 25 हजार 202 कोविड परीक्षण किए गए हैं।