होम / Covid update in India : एक बार फिर कोरोना केस 20 हजार के पार

Covid update in India : एक बार फिर कोरोना केस 20 हजार के पार

• LAST UPDATED : July 20, 2022

इंडिया न्यूज, Covid update in India: भारत में कोरोना के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। आए दिनों केसों में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। बीते कुछ ही दिनों में फिर 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज फिर इस संख्या में उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में 20,557 नए कोविड मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले कोरोना मामलों में 32.3 फीसदी की उछाल आया है। Covid update in India

जानिये इतने लोगों ने तोड़ा दम

Corona Death

Corona Death

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,25,825 तक जा पहुंची है। हालांकि पिछले 24 घंटों में 18,517 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,32,140 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.47 फीसदी है। देशभर में अब तक कुल 2,00,61,24,684 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

देश में कुल इतने सक्रिय मरीज (Covid update in India)

Corona

Corona

कल की बात करें तो देश में कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को 16,935 मामले आए। वहीं आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव केस लगातार बढ़ जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 2000 एक्टिव बड़े हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय केस 1,45,654 हो गए हैं।

वर्ष 2020 में इतनी हो गई थी संक्रमितों की संख्या

मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।

बचाव के लिए आखिर क्या करें?

sanitize your hands

sanitize your hands

  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
  • जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 406 नए कोरोना मामले

यह भी पढ़ें : Tawadu DSP Murder Case : हत्यारोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को गोली लगी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT