इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
भारत के औषधि महानियंत्रक डीसीजीआई ने 6-12 वर्ष के सभी बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक के बाद आया जिसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 कोवैक्सीन को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था। corona Vaccine for Kids
यह भी पढ़ें : कोरोना से लड़ने को हरियाणा ने अपनाई ये रणनीति
फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉबेर्वैक्स वैक्सीन दी जा रही है। वहीं 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन 3 जनवरी से देनी शुरू की गई है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है। बाद में इसमें 12-14 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दो कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।