गुरुग्राम/हंसू सैनी
जिले में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 97 नए केस सामने आए हैं, संक्रमितों की यह संख्या पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है, बढ़ते सक्रंमण के बीच शहरवासी मास्क लगाने से बचते दिख रहे हैं।
गुरूग्राम देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है, पिछले 24 घंटे में 97 नए केस सामने आए हैं, संक्रमितों की यह संख्या पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं, इससे पहले 6 जनवरी को 99 संक्रमित मरीज मिले थे, इस माह 16 दिनों में 1104 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, मार्च में औसत देखा जाए तो 65 संक्रमित रोजाना सामने आ रहे हैं, संक्रमितों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और अब रोजाना करीब साढ़े 3 हजार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है, जिले में रिकवरी दर नीचे खिसक कर 98.34 फीसदी पर आ गई है, अब तक 60097 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें 59102 लोग ठीक हो चुके हैं, सक्रिय मरीजों की संख्या 635 है, इनमें 574 मरीज होम आईसोलेशन में और 60 मरीज हॉस्पिटल में और एक मरीज कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहा है, बुधवार को 3626 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें 3433 जांच आरटीपीसीआर से और 193 लोगों का एंटीजन किट से किया गया, फिलहाल 2802 लोगों की रिपोर्ट आनी है बाकी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों से शहरवासी कोई सीख नहीं ले रहे हैं, सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, हालांकि जिला प्रशासन लोगों से आग्रह करता आ रहा है, कि वे कोरोना को हल्के में न लें कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचें, ताकि कोरोना को हराया जा सके उधर कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन देने का सिलसिला जारी है, हर आयु वर्ग के लोग स्वेच्छा से कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…