प्रदेश की बड़ी खबरें

Deadly Attack On Calf : गाय की बछड़ी पर नुकीले हथियार से वार, गौभक्तों में रोष..आरोपी पहले भी दे चुका है ऐसी वारदात को अंजाम

  • आरोपी ने खेतों में बने मकान में शरण ली 
  • गोरक्षा दल की टीम ने मकान को चारों तरफ घेर लिया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deadly Attack On Calf : पानीपत जिला के गांव चुलकाना से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव भौंरा में एक व्यक्ति ने गाय की बछिया को इस कदर जेली (तुड़ी इकठ्ठा करने का उपकरण) घोंप दी की बाहर नहीं निकाल पाई और बछिया को गहरा घाव होने के कारण खून बहने लगा। सूचना मिलते गांव के सरपंच ग्रामीणों के अलावा गौ रक्षा दल गांव चुलकाना धाम की टीम गांव भोडवाल माजरी गांव छदिया व गन्नौर की टीम मौके पर पहुंची।

Deadly Attack On Calf : टीम मकान को चारों तरफ घेर लिया

इस दौरान सरपंच ने गांव वासियों की मौजूदगी में बछड़ी को घोंपी जेली को बाहर निकाला और उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो कोई जवाब न देकर खेतों में बने एक मकान में शरण ली देखते ही देखते गोरक्षा दल की टीम मकान को चारों तरफ घेर लिया और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और आरोपी को गन्नौर थाने लेकर गई। उधर इस घटना को लेकर गोरक्षकों में रोष पनप है वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। उधर, गौ रक्षा दल की टीम द्वारा घायल बछड़ी का उपचार कराया गया।

ये है मामला

गौ रक्षा दल जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदीया के मुताबिक गांव चुलकाना धाम से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर गांव भौंरा में आज सुबह के समय एक व्यक्ति ने गाय की बछड़ी को पीछे के हिस्से में नुकीली जैली इस कदर घोंप दी कि जैली बाहर नहीं निकल पाई और गहरा घाव होने के कारण खून बहने लगा जिसकी सूचना गांव की सरपंच व ग्रामीणों के अलावा गौ रक्षा दल की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरपंच कृष्ण कुमार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में बछड़ी को घोंपी गई जेली को बाहर निकाला और दर्द के मारे बछड़ी तड़प रही थी।

इससे पहले भी आरोपी ने गाय पर तेजधार हथियार से कर चुका है हमला

उधर सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल चुलकाना धाम की टीम  गांव भोडवाल माजरी, गांव छदिया व गन्नौर की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा ने बताया कि मौके पर सरपंच ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो वह ठीक ढंग से जवाब नहीं दे पाया और खेतों में बने एक मकान में शरण ली। देखते ही देखते गोरक्षा दल की टीम ने चारों तरफ से मकान को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और आरोपी को साथ लेकर गन्नौर थाने लेकर आई।

गो भक्तों में रोष

गौ रक्षकों ने थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है जिस पर थाना पर द्वारा आश्वासन दिया गया। इससे पहले भी आरोपी ने गाय पर तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची गोरक्षा दल की टीम द्वारा घायल बछड़ी का उपचार कराया गया। वहीं घटना को लेकर गो भक्तों में रोष पनप रहा है। इस अवसर पर गौ रक्षा दल पानीपत के पूर्व प्रधान गुलशन सरोहा, गौ रक्षा दल जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा  गोविंदा माजरी, रोहित गनौर सोना माजरी, प्रमोद छदिया, दीपक, राजू पहलवान आदि मौजूद रहे।

Drug Smuggler Arrested : नशे की लत और इस..चाहत ने बनाया नशा तस्कर, डेढ़ किलो गांजा सहित पुलिस ने दबोचा 

CM Yogi Adityanath को जान से मारने की धमकी देने की आरोपी महिला पुलिस हिरासत में, ये हुए खुलासे 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

13 hours ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

13 hours ago

Manali में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, बर्फबारी के बीच में अठखेलियां करते हुए नजर आए सैलानी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…

13 hours ago