India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deadly Attack On Calf : पानीपत जिला के गांव चुलकाना से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव भौंरा में एक व्यक्ति ने गाय की बछिया को इस कदर जेली (तुड़ी इकठ्ठा करने का उपकरण) घोंप दी की बाहर नहीं निकाल पाई और बछिया को गहरा घाव होने के कारण खून बहने लगा। सूचना मिलते गांव के सरपंच ग्रामीणों के अलावा गौ रक्षा दल गांव चुलकाना धाम की टीम गांव भोडवाल माजरी गांव छदिया व गन्नौर की टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान सरपंच ने गांव वासियों की मौजूदगी में बछड़ी को घोंपी जेली को बाहर निकाला और उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो कोई जवाब न देकर खेतों में बने एक मकान में शरण ली देखते ही देखते गोरक्षा दल की टीम मकान को चारों तरफ घेर लिया और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और आरोपी को गन्नौर थाने लेकर गई। उधर इस घटना को लेकर गोरक्षकों में रोष पनप है वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। उधर, गौ रक्षा दल की टीम द्वारा घायल बछड़ी का उपचार कराया गया।
गौ रक्षा दल जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदीया के मुताबिक गांव चुलकाना धाम से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर गांव भौंरा में आज सुबह के समय एक व्यक्ति ने गाय की बछड़ी को पीछे के हिस्से में नुकीली जैली इस कदर घोंप दी कि जैली बाहर नहीं निकल पाई और गहरा घाव होने के कारण खून बहने लगा जिसकी सूचना गांव की सरपंच व ग्रामीणों के अलावा गौ रक्षा दल की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरपंच कृष्ण कुमार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में बछड़ी को घोंपी गई जेली को बाहर निकाला और दर्द के मारे बछड़ी तड़प रही थी।
उधर सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल चुलकाना धाम की टीम गांव भोडवाल माजरी, गांव छदिया व गन्नौर की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा ने बताया कि मौके पर सरपंच ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो वह ठीक ढंग से जवाब नहीं दे पाया और खेतों में बने एक मकान में शरण ली। देखते ही देखते गोरक्षा दल की टीम ने चारों तरफ से मकान को घेर लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और आरोपी को साथ लेकर गन्नौर थाने लेकर आई।
गौ रक्षकों ने थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है जिस पर थाना पर द्वारा आश्वासन दिया गया। इससे पहले भी आरोपी ने गाय पर तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची गोरक्षा दल की टीम द्वारा घायल बछड़ी का उपचार कराया गया। वहीं घटना को लेकर गो भक्तों में रोष पनप रहा है। इस अवसर पर गौ रक्षा दल पानीपत के पूर्व प्रधान गुलशन सरोहा, गौ रक्षा दल जिला मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा गोविंदा माजरी, रोहित गनौर सोना माजरी, प्रमोद छदिया, दीपक, राजू पहलवान आदि मौजूद रहे।
CM Yogi Adityanath को जान से मारने की धमकी देने की आरोपी महिला पुलिस हिरासत में, ये हुए खुलासे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…