होम / Nuh Punganur Cow : विश्वभर में प्रसिद्ध यहां की 2 गायें, कीमत जानोगे तो रह जाओगे दंग, दूर-दूर से लोग देखने पहुंच रहे

Nuh Punganur Cow : विश्वभर में प्रसिद्ध यहां की 2 गायें, कीमत जानोगे तो रह जाओगे दंग, दूर-दूर से लोग देखने पहुंच रहे

• LAST UPDATED : November 19, 2024
  • प्रधानमंत्री मोदी भी पुंगनूर गोवंश प्रजाति को बचाने की अपील कर चुके

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Punganur Cow : हरियाणा के जिला नूंह की पुंगनूर नस्ल की गायें विश्वभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जी हां, इस नस्ल की गाय की हाइट केवल 22 इंच की है जोकि सभी को अपने आप में मोहित कर रही हैं। तावड़ू निवासी राजेश जिंदल ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जिसमें डेढ़ से दो फुट के गोवंश थे।

पोस्ट में लिखा था कि उक्त नस्ल की गायें पूरी दुनिया की सबसे अद्भुत नस्ल है। यूट्यूब और गूगल पर चेक किया तो यह जानकारी भी मिली की कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस पुंगनूर गोवंश प्रजाति को बचाने की अपील कर चुके हैं। यही कारण रहा कि उन्होंने इस नस्ल के गौवंश को घर पर पालने का मन बना लिया।

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले खरीदकर लाए

राजेश जिंदल उक्त गायों को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से लेकर आए। दोनों गायों (उम्र 19 माह) की कीमत की बात करें तो इस जोड़े को उन्होंने 6 लाख रुपए में खरीदा है। प्रदेश में पहली बार पुंगनूर नस्ल के गोवंश लाया गया है। इस कारण उसे काफी खुशी महसूम हो रही है। रेवाड़ी गोकुलपुरा धाम के महंत धीरज गिरी महाराज, पूर्व राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह, मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत सहित नगर के कई लोग इस गोवंश के दर्शन कर चुके हैं।

ब्राजील में PM मोदी और मेलोनी का जलवा

विलुप्त होता जा रहा यह गोवंश, सहेजने की जरूरत

गौतरलब है कि गोवंश की यह नस्ल शारीरिक रूप से काफी छोटी होती है। इतना ही यह गौवंश विलुप्त होने की कगार पर ही है। यह गाय बेशक कद से छोटी है लेकिन इसका दूध के अद्भूत गुणों के कारण बेहद प्रसिद्ध है। इस गाव का मूत्र और गोबर भी बेचा जाता है जिसका मूल्य भी काफी होता है। फिलहाल दूर-दूर से गायों को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

Haryana Vidhan Sabha Session Live Update : सदन में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने उठाया एचएमटी, एसीसी फैक्टरी बंद होने का मुद्दा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT