India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Punganur Cow : हरियाणा के जिला नूंह की पुंगनूर नस्ल की गायें विश्वभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जी हां, इस नस्ल की गाय की हाइट केवल 22 इंच की है जोकि सभी को अपने आप में मोहित कर रही हैं। तावड़ू निवासी राजेश जिंदल ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी जिसमें डेढ़ से दो फुट के गोवंश थे।
पोस्ट में लिखा था कि उक्त नस्ल की गायें पूरी दुनिया की सबसे अद्भुत नस्ल है। यूट्यूब और गूगल पर चेक किया तो यह जानकारी भी मिली की कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस पुंगनूर गोवंश प्रजाति को बचाने की अपील कर चुके हैं। यही कारण रहा कि उन्होंने इस नस्ल के गौवंश को घर पर पालने का मन बना लिया।
राजेश जिंदल उक्त गायों को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले से लेकर आए। दोनों गायों (उम्र 19 माह) की कीमत की बात करें तो इस जोड़े को उन्होंने 6 लाख रुपए में खरीदा है। प्रदेश में पहली बार पुंगनूर नस्ल के गोवंश लाया गया है। इस कारण उसे काफी खुशी महसूम हो रही है। रेवाड़ी गोकुलपुरा धाम के महंत धीरज गिरी महाराज, पूर्व राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह, मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत सहित नगर के कई लोग इस गोवंश के दर्शन कर चुके हैं।
ब्राजील में PM मोदी और मेलोनी का जलवा
गौतरलब है कि गोवंश की यह नस्ल शारीरिक रूप से काफी छोटी होती है। इतना ही यह गौवंश विलुप्त होने की कगार पर ही है। यह गाय बेशक कद से छोटी है लेकिन इसका दूध के अद्भूत गुणों के कारण बेहद प्रसिद्ध है। इस गाव का मूत्र और गोबर भी बेचा जाता है जिसका मूल्य भी काफी होता है। फिलहाल दूर-दूर से गायों को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution in Jind: जींद में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन…
कहा- खाद के लिए किसानों का लगना पड़ रहा है कतार में तो कई जगह…
इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के आक्रमण का दिया था मुंह तोड़ जवाब India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Council: भिवानी में सोमवार को एक विवाद ने तूल…
पंचायती राज संस्थानों की चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों को भी चौपालों में किया जाए शामिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Iron Rich Foods : अक्सर कहा जाता है कि पहला…