होम / Crime In Rohtak : खेत में पड़े मिले मां और बेटे के शव

Crime In Rohtak : खेत में पड़े मिले मां और बेटे के शव

BY: • LAST UPDATED : November 25, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana (Crime In Rohtak) : रोहतक के गांव में एक सनसनीखेज मामला देखने में आया है। यहां के गाव बलियाना के खेतों में मां-बेटे के शव पड़े मिले, जैसे ही ग्रामीणों ने शव देखे तो उनमें हड़कंप मच गया। चंद ही मिनटों में इस बात की खबर पूरे गांव में फैल गई। तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की। मौका स्थल से एक जहरीले पदार्थ की बोतल भी मिली। जिसको देखकर माना जा रहा है कि दोनों ने कोई जहरीली चीज खाकर सुसाइड किया है।

बेटा अभी हाल ही में विदेश से आया था

जानकारी के अनुसार घर में मां-बेटा अकेले रहते थे जबकि पिता की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान गांव बलियाना निवासी प्रशांत व मां बाला के रूप में हुई। बेटा प्रशांत पढ़ाई के लिए कनाडा गया हुआ था। दो दिन पहले ही कनाडा से आया था। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें :Haryana Panchayat Chunav Third Phase : 2 बजे तक 54 प्रतिशत वोटिंग; हिसार में 2 दो पक्षों में झड़प

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: