Crime News In kaithal
इंडिया न्यूज़ , कैथल:
सोमवार देररात को पूंडरी कस्बा के गांव जटहेड़ी में बिजली के पोल लगाने का काम करने वाले तीन मजदूरों में विवाद हो गया। विवाद में दो मजदूरों ने तीसरे पर गंड़ासी से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद युवकोें ने अपने मालिक किसान से फोन पर 500 रुपये मांगे। रुपये नहीं मिलने पर वे पैदल ही फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पूंडरी थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी, डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। इसकी सूचना स्वजनों को दी गई। मृतक जॉनी उत्तर प्रदेश के डीडू खेड़ा गांव का रहने वाला है। आरोपित अंकित और सोनू जींद के गांव भागडू के रहने वाले हैं।
बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पानीपत निवासी ठेकेदार प्रदीप ने लिया हुआ है। इस समय जटहेड़ी गांव में काम चल रहा है। पिछले आठ माह से मजदूर जॉनी और अंकित यहां काम कर रहे थे। हाल ही में अंकित के गांव का सोनू भी यहां मजदूरी के लिए आया था। बताया जा रहा है कि रात के समय शराब पीने के दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है।
खेत का मालिक ज्ञान सिंह है और खेत को ठेके पर लेकर गांव मूंदड़ी निवासी विकास खेती करता है। रात को करीब दस बजे विकास ने अंकित को फोन कर बिजली आने पर खेत में ट्यूबवेल चलाने की बात कही थी। रात को करीब 11 बजे जब विकास खेत में पहुंचा तो कोई नहीं मिला। खेत में बने कमरे के चौबारे में जोनी का शव पड़ा हुआ था और अंकित व सोनू वहां से गायब थे। विकास ने इस बारे में खेत मालिक ज्ञान सिंह व ठेकेदार प्रदीप को बताया।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…