होम / सोनीपत में युवक से फिल्मी अंदाज में छीनी बाइक, 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

सोनीपत में युवक से फिल्मी अंदाज में छीनी बाइक, 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

BY: • LAST UPDATED : March 26, 2023

इंडिया न्यूज, सोनीपत (Crime news Sonipat) : राजधानी से सटे सोनीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यहां अपराधिक प्रवृति के लोग बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। अपराध की एक ऐसी ही वारदात गत रात्रि कुंडली क्षेत्र में सामने आई। इसमें एक युवक से फिल्मी स्टाइल में बाइक लूट ली गई।

पुलिस को दी जानकारी में गांव नांगल कलां के रहने वाले सौरव ने बताया कि वह देर शाम बाइक लेकर टस्कन सिटी में टीडीआई पानी की टंकी जो सी ब्लॉक में स्थित है, के सामने पहुंचा तो वहां गेहूं के खेतों में खड़ी झाड़ियों से निकलकर 4 युवक उसकी बाइक के सामने आ गए।

छाती पर डंडे से किया वार

इससे पहले की वह कुछ समझ पाता उनमें से एक युवक ने उसकी छाती में डंडे से वार कर दिया। इसके बाद दूसरे युवकों ने भी उसपर हमला कर दिया। आरोपी युवक उससे उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। इसके बाद चारों युवक उसकी बाइक को लेकर प्याऊ मनियारी की तरफ फरार हो गए। सौरव ने बताया कि चारों लड़कों में से एक लड़के को सामने आने पर वह पहचान सकता है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT