होम / Sonipat Crime News : क्राइम यूनिट ने अवैध शराब की खेप पकड़ी, 1373 पेटी बरामद, गोदाम बना कर छिपा रखी थी

Sonipat Crime News : क्राइम यूनिट ने अवैध शराब की खेप पकड़ी, 1373 पेटी बरामद, गोदाम बना कर छिपा रखी थी

• LAST UPDATED : December 16, 2024
  • मुरथल रोड पर बनी बिल्डिंग में बना रखा था गोदाम
  • शराब से भरा ट्रक भी बरामद, सप्लाई की थी तैयारी
  • मुरथल के रहने वाले रविंद्र और उसके साथियों पर मामला दर्ज
  • शराब के मिलावटी और गलत तरीके से बनाए जाने की आशंका

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime News : सोनीपत में क्राइम यूनिट ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है। शराब को मुरथल रोड स्थित एक मकान में गोदाम बनाकर छिपा रखा था। शराब पर ओनली सेल फोर चंडीगढ़ लिया है। पुलिस ने मौके से शराब से भरा कैंटर भी पकड़ा है। जिससे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मकान से अवैध शराब की 1373 पेटी बरामद की है। आशंका है कि शराब मिलावटी है, जिससे गलत तरीके से बनाया गया है। फिलहाल मुरथल थाना पुलिस ने गांव मुरथल के रहने वाले रविंद्र उर्फ डीसी और प्रदीप सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Sonipat Crime News : कैंटर की जांच की तो उसमें शराब की पेटी लोड थी

पुलिस के मुताबिक क्राइम यूनिट को सूचना मिली थी कि मुरथल के रहने वाले रविंद्र, प्रदीप और उसके साथियों ने डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी के गोदाम बनाकर अवैध शराब छिपा रखी है। टीम ने सोमवार आबकारी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। टीम वहां पहुंची तो मकान में एक कैंटर खड़ा था। वहां मकान में कोई नहीं मिला। कैंटर की जांच की तो उसमें शराब की पेटी लोड थी।

शराब के मिलावटी होने की आशंका

जिस पर सेल फोर ओनली चंडीगढ़ लिखा था। मकान की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांड की 1373 पेटी शराब बरामद हुई। ऐसा माना जा रहा है कि शराब को गलत तरीके से बनाया गया है। शराब के मिलावटी होने की आशंका है। जो खतरनाक हो सकती है। टीम ने शराब के सैंपल लिए है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि शराब को कहां से लाया गया है।

Gurugram Crime : गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास शरारती तत्वों का हंगामा, कई गाड़ियों में लगा दी आग

Drug Smuggler Arrested : पानीपत पुलिस का नशा तस्करी पर शिकंजा नाकाबंदी कर पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, नशा तस्कर को काबू किया