होम / Crop Compensation : खराब हुई फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करें

Crop Compensation : खराब हुई फसलों का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करें

• LAST UPDATED : March 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Crop Compensation, चंडीगढ़ : गत दिनों हुई बारिश और ओलावृष्‍टि ने पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर फसलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, जिस कारण किसानों को काफी परेशानी हुई है। गेहूं और सरसों की फसल की बात करें तो इन फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच किसानों को राहत देने के लिए हरियाणा सरकार आगे आई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है कि वो बेमौसमी बरसात और औलावृष्टि के कारण हुए खराब हुई फसलों की जानकारी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि फसलों के नुकसान का जाजया लिया जा सके। किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी खराब हुई फसलों में हुए नुकसान की जानकारी 15 मार्च, 2024 तक हल हाल में अपलोड करें।

किसानों को पहले खुद नुकसान की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद सरकार राजस्‍व अधिकारियों से सर्वे करवाएगी। तब जाकर किसानों के बैंक अकाउंट में फसलों के नुकसान का मुआवजा आएगा। पोर्टल की वेबसाइट www.ekshatipurti.haryana.gov.in पर किसान अपनी फसलों के नुकसान का विवरण तय समय से पहले भर दें। हरियाणा सरकार ने पहले से शर्त रखी हुई है कि मुआवजा उन्‍हीं किसानों को मिलेगा जिनका रजिस्‍ट्रेशन मेरी फसल मेरा ब्‍यौरा पोर्टल पर दर्ज है।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Latest News : 22 दिनों से बंद अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे खुला, राहत की मिली सांस

Tags: