HTML tutorial
होम / बारिश से हुई फसल ख़राब, किसान पहुंचे लघु सचिवालय के बाहर

बारिश से हुई फसल ख़राब, किसान पहुंचे लघु सचिवालय के बाहर

• LAST UPDATED : August 2, 2021

फतेहाबाद/

 फतेहाबाद में किसानों ने बारिश में खराब हुई फसलों के लिए फसल के मुआवजे को लेकर लघु सचिवालय में पहुंचे, फतेहाबाद के उपायुक्त की मांग, किसानों की फसलों की गिरदावरी करा कर उचित मुआवज़ा  सरकार दे, उपायुक्त का कहना है,  किसानों की जो फसलें खराब हुईं हैं सरकार से बातचीत करके उचित मुआवजा देने की मांग की जाएगी।

बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण शहर और गांवों में जलभराव की बड़ी समस्या सामने आई,  माजरा रोड क्षेत्र में बरसाती पानी और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट से पानी खेतों में छोड़े जाने से किसानों के 6 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल  डीसी से मिले, और अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों की अगुवाई किसान नेता मनदीप नथवान ने किया। उन्होंने बताया कि जरूरत के समय गांवों में फसलों के लिए तो दूर पीने के पानी तक की किल्लत हो जाती है और अब बारिश में जब खेत पानी से लबालब हैं तो बरसात का पानी खेतों में छोड़ दिया जाता है। इसके अलावा माजरा रोड पर शहर की तरफ से आने वाले बरसाती पानी से सड़क बार-बार बैठ जाती है, जिससे न केवल हादसे होने का डर बना रहता है बल्कि किसानों के खेतों में भी बरसाती पानी चला जाता है। जिससे किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं। इसलिए जिन किसानों की फसलें बरसाती और सीवरेज प्लांट के पानी से खराब हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि सरकार खुद बरसाती पानी के जलभराव को नहीं देख रही और करनाल में किसानों को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले में किसानों की बात नहीं सुनी तो किसान आंदोनल करेंगे। डीसी ने ग्रामीणों को मौके पर टीम भेजकर पूरी स्थिति का जायजा लेने का आश्वासन दिया।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox