होम / फसल खरीद 2021: दावे हुए फेल ! किसान अनाज मंडी में परेशान

फसल खरीद 2021: दावे हुए फेल ! किसान अनाज मंडी में परेशान

BY: • LAST UPDATED : April 9, 2021

संबंधित खबरें

भिवानी/

भिवानी की अनाज मंडी में इन दिनों किसानों की आवाजाही शुरू हो गई है. किसान, सरसों और गेहूं की फसल को लेकर मंडी में आ रहे हैं. किसानों को मंडी में आते ही पहले गेट पास लेना होता है, उसके बाद ही वे मंडी में अपनी सरसों और गेहूं को उतार सकते हैं।

बता दें किसानों का कहना है कि, सरकार के आदेश थे कि, उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना होगा.उन्हें सारी सुविधाएं मंडी में मिलेगी…लेकिन, अनाज मंडी में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

किसानों को अपनी फसल सड़क के बीच में ही उतारनी पड़ रही है.किसानों का कहना है कि, मंडी में जगह नहीं है इतना ही नहीं मंडी में बैठने तक की सुविधा नहीं है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

उनका कहना है  पीने के पानी की सुविधा तक नहीं की गई है.किसानों ने सरकार से मांग की है कि, जल्द ही मंडियों में व्यवस्था दुरस्त की जाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT