होम / फसल खरीद 2021: उठान और भुगतान न होने से किसानों ने दिखाया रोष!

फसल खरीद 2021: उठान और भुगतान न होने से किसानों ने दिखाया रोष!

• LAST UPDATED : April 16, 2021

संबंधित खबरें

चरखी दादरी/रवि जांगडा

भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है, अगर 24 घंटे में भुगतान और उठान शुरू नहीं हुआ तो मंडी में ताला लगाने का काम किया जाएगा। बाढड़ा अनाज मंडी के गेट पर भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने आढ़तियों के साथ एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नाराजगी जताई, किसानों का आरोप है कि मंडी मे खरीदे गए गेहूं का उठान नहीं हो रहा है साथ ही भुगतान भी समय पर नहीं हो रहा है

समय से न भुगतान और न ही उठान

बता दें कि सरकार ने 72 घंटे में किसान को पेमेंट देने का जो वायदा किया था, उसको सरकार पूरा नहीं कर पा रही है, बताया जा रहा है, की ऐसे में अगर उठान नहीं हुआ तो आगे बढ़ती खरीदें कैसे करेंगे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला प्रधान धर्मपाल और किसान नेता राजू मान ने बताया, कि बाढड़ा अनाज मंडी में उठान नहीं हो रहा है, और किसानों को गेहूं डालने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है।

जिससे किसानों को खरीद में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और जो 6 अप्रैल को किसानों की गेहूं खरीदी गई है उनका आज तक भुगतान तक नहीं किया है।

अगर सरकार 24 घंटे में उठान शुरू नहीं करती है और किसानों को पेमेंट नहीं करती है तो मंडी गेट पर ताला लगाने पर मजबूर हो जाएंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT