फरीदाबाद/राजेंद्र दहिया
बल्लबगढ़ अनाज मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग न होने के कारण किसान एक बार फिर परेशान हो रहे हैं. बता दें लिफ्टिंग ना होने के कारण किसानों का पैसा खाते तक नहीं पहुंच पा रहा है, हालांकि मंडी के अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं, कि जल्द ही मंडी से गेहूं की फसल का उठान शुरू हो जाएगा, किसान मान रहे हैं कि उन्होंने कई दिनों पहले अपना अनाज मंडी में पहुंचा दिया, लेकिन पैसे उनके खाते में नहीं आए हैं।
यह नजारा है बल्लभगढ़ की अनाज मंडी का जहां चारों तरफ गेहूं के ढ़ेर बिखरे पड़े हैं, लेकिन लिफ्टिंग ना होने की वजह से सारा गेहूं ज्यों की त्यों मंडी में ही पड़ा हुआ है. जब तक गेहूं गोदाम में नहीं पहुंचेगा तब तक किसानों का पैसा भी खाते में नहीं आएगा।
अब तक लगभग 1लाख96000 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है, और लिफ्टिंग केवल 17000 कुंटल की ही हो पाई है, लिफ्टिंग का जिम्मा तीन एजेंसियों के ऊपर है, वेयर हाउस(ware house), डीएफएससी(dfsc), और हैफेडफ(HAFED) लेकिन लिफ्टिंग पोर्टल में तकनीकि खामी के चलते लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है।
मंडी के अधिकारी मार्केट कमेटी सेक्रेटरी ऋषि कुमार का कहना है, कि लगातार कोशिश कर रहे हैं, कि किसानों को परेशानी ना हो और उन्होंने तीनों एजेंसियों को भी फोन कर इस बात की सूचना दी हुई है।
वहीं मंडी में अनाज लेकर पहुंचे किसानों का कहना है, कि उन्होंने मंडी में पिछले कई दिनों से अपना गेहूं डाला हुआ है, लेकिन जो 72 घंटे की बात सरकार ने कही थी उनके खातों में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…
एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tragic…