India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नाम की कंपनी पर हजारों लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है, जिसके चलते शनिवार को सैंकडों की संख्या में पीड़ित लोगों ने एकत्रित होकर कंपनी के अजरौंदा स्थित कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया
लोगों का आरोप है कि प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर उनसे पैसे ले लिए गए और कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें न तो प्लाट मिले और ना ही फ्लैट। इसके बाद जब कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने रुपए लौटाने की एवज में बतौर चेक सभी को दे दिए, लेकिन सभी के चेक भी बाउंस हो गए। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि उनके साथ हुए धोखे को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके पैसे वापस दिलाए जाएं।
पीड़ित लोगों का आरोप है कि जिस जगह पर उनको प्लाट और फ्लैट देने की बात की जा रही थी, अब वहां नोएडा की भूटानी कंपनी के साथ मिलकर दोबारा महंगे दामों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 20 से 22 हजार रुपए प्रति वर्ग गज में जगह देने की बात हुई थी, लेकिन अब दूसरे बिल्डर के साथ मिलकर 50 से 60 हजार में जगह दूसरे लोगों को देने की तैयारी हो चुकी है।
साथ ही लोगों ने बताया कि उनको बाद में पता चला कि कंपनी जो हरियाणा सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल आवास योजना के तहत उनको सस्ते में प्लॉट और फ्लैट देने की बात कह रही थी उनके पास उसकी परमिशन ही नहीं थी। साथ ही उनके पास हरेरा (HRERA) का लाइसेंस भी नहीं है, इसी बात की जब उनको पता चला तो उन्होंने कंपनी से अपनी रकम मांगनी शुरू की तब उन्हें पता चला की उनके साथ साथ फरीदाबाद के लगभग 2500 लोगों के साथ इसी तरह का फ्रॉड किया गया है, जो की लगभग 500 से 600 करोड़ रूपए बनते है।
Yamuna Nagar News : मामूली सी कहासुनी बनी हत्या की वजह, दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…