होम / New Year : पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की लगी भीड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी टेका माथा

New Year : पहले दिन शक्तिपीठ माता मनसा देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की लगी भीड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी टेका माथा

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2025
  • दरबार के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Year : नववर्ष का आज पहला दिन है और सभी अपने-अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं पहले दिन पंचकूला माता मनसा देवी के मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तजन माता का आशीर्वाद लेने के लिए दरबार में पहुंचे हैं।

इसी दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नववर्ष के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में पूजा कर प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। राज्यपाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

New Year : माता मनसा का आशीर्वाद जीवन को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर देता : राज्यपाल

राज्यपाल के आगमन के दौरान मंदिर परिसर में विशेष पूजा की गई। मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा कराई। राज्यपाल ने मंदिर में कुमकुम, फूल, नारियल और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की। मीडिया से बातचीत करते हुए बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, “माता मनसा देवी का आशीर्वाद हमारे जीवन को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर देता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हरियाणा और पूरे देश में समृद्धि और शांति बनी रहे।” उन्होंने नववर्ष के अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और उनसे समाज के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया।

Kuldeep Sharma: जीत के अनेकों सौदागर लेकिन हार का…, कुलदीप शर्मा अपनी ही पार्टी पर जमकर बरसे, बता दी सारी हकीकत

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

नववर्ष के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में घंटी बजाई और माता के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा। माता मनसा देवी मंदिर हरियाणा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। राज्यपाल का यहां पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक रहा।

Farmers News: महेंद्रगढ़ में हुई बारिश किसानों के चेहरे पर लाई मुस्कान, अन्नदाताओं का हो गया बड़ा फायदा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT