होम / Bhiwani News : ‘निर्दयी पिता का मासूम बच्ची पर सितम’…बेरहमी से पीटा, शरीर पर बने चोटों के निशान, पहले भी तोड़ दिया था हाथ

Bhiwani News : ‘निर्दयी पिता का मासूम बच्ची पर सितम’…बेरहमी से पीटा, शरीर पर बने चोटों के निशान, पहले भी तोड़ दिया था हाथ

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024
  • स्कूल पहुंचने पर बच्ची से अध्यापक के पूछने पर हुआ मामले का खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिला के एक गांव में एक निर्दयी पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी ही बेटी को इतना पीटा कि उसके शरीर पर चोट के निशान बन गए। लड़की स्कूल में गई तो अध्यापकों ने चोट के निशान देखें और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए डाल दी। सूचना सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई की रविवार को बाल कल्याण परिषद की टीम गांव में पहुच गई। मामले की जानकारी हासिल की ओर बच्ची को अपने साथ भिवानी ले आई।

Bhiwani News : इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दी

मामला शनिवार सुबह का है। छह वर्षीय बच्ची प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थी। स्कूल पहुंची तो अध्यापकों ने चोटों के निशान देखे। लड़की ने बताया कि ये जख्म किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के पिता ने दिए हैं। लड़की ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पिता ने इतनी पिटाई की थी कि उसका हाथ टूट गया था। शिक्षकों ने इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य को दी। उन्होंने इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को दी।

‘पिता शराब के नशे में बेटी की पिटाई करता है’

सूचना पाकर सीडब्ल्यूसी के सदस्य सतेन्द्र आज पुलिस की टीम के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने छह वर्षीय लड़की को रेसक्यू किया। टीम ने लड़की के माता के ब्यान दर्ज किए। उसने सीडब्ल्यूसी सदस्यों को बताया कि लड़की का पिता शराब के नशे में बेटी की पिटाई करता है। उसे छुड़वाने के लिए वह जाती है तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है। सीडब्ल्यूसी ने बयान दर्ज करके मामले की जानकारी थाना सदर पुलिस को दी है। आज बच्ची का मेडिकल जांच भी करवाई गई हैं। सीडब्ल्यूसी के सदस्य सतेन्द्र ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला हो तो सीडब्ल्यूसी को सूचित करें, जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

Jind News : ‘बालिका वधु’ बनने से बची नाबालिग…दूल्हे व दुल्हन की उम्र में करीब 19 वर्ष का अंतर

Panipat Crime News : बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइक बरामद, जानें क्या था बाइक चोरी का मक़सद 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT