होम / CSC Operator Fraud : सीएससी संचालक ने ही बुजुर्ग महिला के खाते से निकाल ली राशि, जानिए इतने की लगाई चपत

CSC Operator Fraud : सीएससी संचालक ने ही बुजुर्ग महिला के खाते से निकाल ली राशि, जानिए इतने की लगाई चपत

BY: • LAST UPDATED : September 28, 2024
  • पैंशन निकलवाने सीएससी संचालक के पास जाती थी बुजुर्ग महिला, मामला दर्ज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CSC Operator Fraud : जींद सीएससी संचालक द्वारा बुजुर्ग महिला के खाते से 37,750 रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा थाना ने सीएसी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रिंट साफ न होने का बहाना बना लगवा लेता था दोबारा अंगूठा

गांव बनियाखेड़ा निवासी मनोहरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पीएनबी बैंक पिल्लूखेड़ा की उपभोक्ता है। उसके खाते में बुढ़ापा पेंशन तथा फसल बीमा की राशि भी आती है। वह बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए सीएससी संचालक गांव बिघाना निवासी अमित के पास जाती थी। जो मशीन पर अंगूठा लगवाकर उसे कमीशन काट पेंशन राशि दे देता था। कई बार वह प्रिंट साफ न होने की बात कहकर दोबारा अंगूठा लगवा लेता था।

Haryana Crime: हरियाणा में शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई की, कान का पर्दा फटा, बहते खून के साथ मासूम को 3 घंटे क्लास में बैठाया

सीएससी सचालक अमित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

वह उससे बैंक बैलेंस के बारे में पूछती तो वह टाल मटौल कर देता। जिस पर उसे संदेह हो गया। जिस पर उसने बैंक में जाकर अपनी स्टेटमेंट निकलवाई तो सामने आया कि 14 अगस्त, 2023 से 22 मार्च, 2024 तक आरोपित ने अलग-अलग तारीखों में 37,7550 रुपये निकलवाए थे। जब उसने सीएससी सचालक के राशि मांगी तो वह धमकी पर उतर आया और राशि देने से साफ मना कर दिया। उसने इस मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत दी। पीड़ित मनोहरी की शिकायत पर सीएससी सचालक अमित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Panipat News : पति ने कर दिया फिर इतना बड़ा कांड, आप हो जाएंगे हैरान

Fire in Firecracker Factory : सोनीपत के इस गांव में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्टरी में लगी आग, इतने लोगों की गई जान, भगदड़