प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Day 2024 : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बिखेरा जादू..राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम सैनी मंत्रियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

  • हरियाणा राजभवन में भव्य रूप से मनाया गया 59वां हरियाणा दिवस
  • राज्यपाल ने की कलाकारों को 5 लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Day 2024 : 59वें हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में भव्य तरीके से राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसंता दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य मंत्रीगणों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज़ किया।

Haryana Day 2024 : प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित जन हुए मंत्रमुग्ध

राज्य स्तरीय समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जादू बिखेर दिया। लोक कलाकारों तथा कॉलेज से आए छात्र – छात्राओं ने हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब की लोक-कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया। इनकी प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित जन मंत्रमुग्ध नजर आए। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कलाकारों को 5 लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन की साज- सज्जा देखते ही बन रही थी और रोशनी से सराबोर नजर आ रहा था।

ये रहे मौजूद

समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी उपस्थित रहे।

इनके अलावा, विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर तथा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव विवेक जोशी, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Vipul Goyal : कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं, ताकि….,मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को दिए टिप्स 

International Geeta Festival 2024 की तैयारियां शुरू, जानिए कब से कब तक रहेगी क्राफ्ट और सरस मेले की धूम

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

20 mins ago