प्रदेश की बड़ी खबरें

Cyber Awareness : जागरूकता अपना कर साइबर ठगी से बचें, अपराध होने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें डायल-एसएसपी डॉ सिंगला

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Awareness, हथीन/माथुर :
पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने बताया कि एजीडीपी क्राइम हरियाणा के दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला पलवल के तीनों जोन में जिला पुलिस की विभिन्न टीम प्रतिदिन आमजन को साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है। इसके अलावा साइबर ठगी के बारे में जागरूकता व उससे बचाव हेतु जिला पलवल पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता एडवाइजरी लगातार जारी है।

साइबर जागरूकता पाठशाला पाठ-रैनसमवेयर हमला (खुद बचें साईबर अपराधों से)

आज पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला आईपीएस ने साइबर अपराध से जुड़े रैनसमवेयर के बारे में जागरूक करते बतलाया कि रैनसमवेयर एक प्रकार का हानिकारक सॉफ्टवेयर है, जिसको चलाने पर कंप्यूटर या डिवाइस की कार्यशैली बाधित हो जाती है एवं उसके पश्चात स्क्रीन पर एक मैसेज प्रकट होने लगता है, जिसके माध्यम से संबंधित कंप्यूटर या डिवाइस की कार्यशैली को वापस शुरू कराने हेतु पैसों का भुगतान करने के लिए कहा जाता है। अन्य शब्दों में यह एक प्रकार की ऑनलाइन फिरौती है। रैनसमवेयर मुख्यतः फिशिंग ईमेल या अनजाने में किसी संक्रमित वेबसाइट के इस्तेमाल से फैलता है।

बचाव के लिए सुझाव

1. किसी भी अज्ञात स्रोत से प्राप्त ईमेल जिसमें संदिग्ध फाइल या लिंक हो, को ना खोलें।

2. अपने कंप्यूटर में हमेशा एंटीवायरस को अपडेट रखें एवं सुनिश्चित करें कि विंडोज फायरवॉल चालू हो वह ठीक से कॉन्फिगर किया गया हो।

3. अपने अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का नियमित अंतराल पर किसी अन्य स्थान पर बैकअप बनाते रहें।

4. अपने ईमेल अकाउंट में उचित स्पैम फिल्टर को सक्रिय रखें।

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल
https://www.cybercrime.gov.in, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में सूचना दें। 1930 पर तुरंत प्रभाव से शिकायत दे ट्रांजेक्शन फ्रीज करवाए और वित्तीय हानि से बचे।

साइबर जागरूकता अभियान की कड़ी में डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन में साइबर अपराधों बारे आमजन को अलख जगाते हुए जिला पलवल के सभी थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में आमजन को राहगीरी, संवाद, साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 महत्व पर आधारित I AM CYBER SMART सेल्फी पॉइंट के जरिए साइबर अपराध एवं प्रकार तथा बचाव के बारे में जागरूक किया।

यह भी पढ़ें : Haryana’s Neeraj Chopra : हरियाणा के Neeraj Chopra का फिर बजा डंका, वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट, जानें लिस्ट में है कौन-कौन से खिलाड़ी ?

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर शुरू होगी झमाझम बरसात, जानिए कब से होगा मौसम में बदलाव

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Panipat News : रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी, उल्लघंना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…

2 hours ago

Rohtak News : लिंग जांच करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 लोग को हिरासत में

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…

3 hours ago