India News (इंडिया न्यूज),Online Fraud, इशिका ठाकुर,करनाल : ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ रहे चलन के साथ-साथ साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। करनाल में भी रोजाना साइबर ठगी से जुड़े ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें ट्रेस करना पुलिस के लिए सिर दर्दी बन चुका है। हर रोज ठग कोई ना कोई तरीका अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। जनवरी माह से लेकर अप्रैल तक करनाल में 1250 लोगों से साइबर ठगी हुई है। जिनमें से सौ के गरीब मुकदमे पुलिस द्वारा दर्ज किये गए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की नीतियों के अनुसार जितनी तेजी से ऑनलाइन पैसे के लेनदेन का चलन बढ़ता जा रहा है इतनी तेजी से लोगों में ऑनलाइन लेनदेन को लेकर जागरूकता नहीं बढ़ रही है। जिसके कारण अक्सर देखा गया है कि जागरूकता की कमी के कारण लोग अपना ओटीपी शेयर कर देते हैं भले ही उन्हें अपना यूपीआई आईडी शेयर करना नहीं आता तो फिर भी वह ओटीपी सांझा कर लेते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2023 में 1250 शिकायतें इस संबंध में अभी तक आई हैं जिनमें से 100 के करीब मुकदमा दर्ज कर लिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस की कोशिश है कि सबसे पहले जिस खाताधारक की शिकायत पुलिस के पास आई है उस खाते को फ्रीज करवाया जाए। अभी तक लगभग 20 से 25 लाख के फ्रोजन अकाउंट है जिन्हें कोर्ट की अनुमति पर रिकवरी करवाने का प्रयास किया जाता है और जो मामले F.I.R में बदल जाते हैं उनके आरोपियों को पकड़ने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जाता है। अक्सर देखा गया कि साइबर ठगी करने वाले अपराधी काफी दूरदराज के होते हैं। जो अन्य राज्यों से जुड़े होते हैं इनको लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अंतर राज्य बैठकें की जा रही हैं। अभी हाल ही में नूह क्षेत्र में कई अपराधी पकड़े गए हैं जिनमें से तीन अपराधी करनाल से जुड़े हुए हैं। जिनकी जांच चल रही है और इनसे और अधिक केस समझ सकते हैं।
दूसरे देशों के साइबर ठगों द्वारा की गई ठंडी के मामले पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि 95 प्रतिशत केस भारत से ही जुड़े हुए हैं जिनमें मेवात, भरतपुर क्षेत्र के हैं, लेकिन कई मामलों में चाइना से संबंधित मामले भी आए हैं जिनकी एप के द्वारा साइबर ठग ठगी को अंजाम देते हैं। लेकिन इसके साथ साथ कई अन्य क्षेत्र भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही साइबर ठगी के तरीके जरूर बदल जाते हैं लेकिन उनका टारगेट सामने वाले को लालच देने का ही होता है। यदि कोई भी व्यक्ति इस संबंध में जागरूक है तो वह ऐसे ट्रको के झांसे में नहीं आएगा। इसके लिए स्कूल कॉलेजों आदि में जागरूकता अभियान चलाकर साइबर ठगी से लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। साइबर ठगी की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाता है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सामान्य साइबर अपराध से बचने को लेकर लोगों से जागरूक रहने के लिए अपील भी की।
पब्लिक और फ्री वाई-फाई इंटरनेट का प्रयोग करते समय अपने बैंक कार्ड की डिटेल ना डालें। कुछ बैंक कार्ड अनसिक्योर / unsecure होते हैं। इन कार्ड से स्वाइप मशीन पर बिना ओटीपी या पिन के भी ट्रांजेक्शन हो जाता है। ऐसे में बैंक से संपर्क करके कार्ड धारक को अपना कार्ड बदलवा लेना चाहिए।
हमेशा स्मार्ट फोन पर ऐप इंस्टॉल करते समय उसे जरूरत के हिसाब से ही एक्सेस दें। एसएमएस, कॉल और गैलरी का एक्सेस मांगने वाले ऐप्स का यूज ना करने की कोशिश करें। अगर इस तरह के ऐप का यूज करना जरूरी है तो उन्हें केवल एक बार के लिए एक्सेस दें और अकाउंट वेरिफाई होने के बाद एक्सेस रद्द कर दें।
जॉब फॉड से बचें इसमें जालसाज ग्राहक को ई-मेल आइडी व पासवर्ड उपलब्ध करवाता है, ई-मेल के अंदर एक लिंक दिया होता है जिसमें जॉब से संबन्धित जानकारी होने की बात कही जाती है। ई-मेल को मोबाईल में न करने के बाद दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही ग्राहक का मोबाईल पर कंट्रोल X जसका ऑन लाईन एक्सस जालसाज के पास पंहुच जाता है और जालसाज वित्ती बड़ी को आसानी से अंजाम देने के बाद लॉग आउट कर जाता है।
एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि साइबर ठग अक्सर ठगी को अंजाम देने के लिए ओटीपी मांगते हैं या फिर कोई लिंक शेयर करते हैं जिसे क्लिक करते ही खाताधारक के खाते से पेमेंट कट जाती है। यह भी देखा गया है कि साइबर ठग वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए साइबर ठगी को अंजाम देते हैं।
यह भी पढ़ें : Parineeti Raghav Engagement Photos : परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग की सगाई, रिंग फ्लॉन्ट की
अंबाला से जाने वाले यात्री रहें सावधान, 12-15 ट्रेनें होंगी प्रभावित India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में…
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…
कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी के सुर जारी India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…