India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Police Station Jhajjar : हरियाणा पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जी हां, राजस्थान में साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को दबोचा है जिसकी पहचान राजस्थान के अलवर जिले के करोथ गांव निवासी रतनलाल के रूप में हुई, जबकि बाकी तीन आरोपी फरार हैं।
साइबर थाना झज्जर की पुलिस टीम ने आरजिया राजस्थान में शिकायत के आधार पर जब दबिश दी तो वहां उसने साइबर फ्रॉड में उपयोग होने वाला काफी सामान को बरामद किया, पुलिस को देखते ही आरोपी भाग गए लेकिन एक आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया।
बता दें कि पालिका कॉलोनी बहादुरगढ़ के रहने वाले जितेंद्र निवासी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ टॉस्क के नाम पर 21,90,331 रुपए की धोखाधड़ी हुई। इस शिकायत पर साइबर थाना झज्जर मे तैनात सहायक उप निरीक्षक सविता और उसकी पुलिस टीम ने शनिवार को बहादुरगढ़ निवासी व्यक्ति के साथ हुए साइबर फ्रॉड के मामले में लोकेशन ट्रेस करते हुए आरजिया राजस्थान जाकिर के घर पर भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान को जब्त किया।
पुलिस ने जो सामान बरामद किया हैं उसमेें 9,97,000 की नगदी, 27 मोबाइल, एक करंसी काउंटिंग मशीन, एक सीसीटीवी कैमरा, 3 कीपेड मोबाइल फोन, एक पीओएस मशीन, एक हार्ड ड्राइव, 68 एटीएम कार्ड, 37 पैन कार्ड, दो लैपटॉप, एक टैब, चार पासपोर्ट, 65 बैंक की चेकबुक, 27 आधार कार्ड, दो वॉकी टॉकी सेट, 7 पैन ड्राइव, 27 अलग-अलग विभागों की मोहरें, 7 ड्राइविंग लाइसेंस, गैमिग सिस्टम मशीन, 96 फोन पे स्कैनर, 17 सीडी कंप्यूटर, 13 वोटर आईडी कार्ड, 30 फोन पे स्कैनर स्पीकर, 56 मोबाइल सिम, 7 पहचान पत्र, एक राउटर, हिटची एटीएम डेबिट कार्ड, और एक वाई-फाई सिम शामिल हैं।
Accused Arrested With Ganja : डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ एक चढ़ा पुलिस हत्थे