पूरी जिंदगी बैंक की नौकरी करने वाले अधिकारी को भी साइबर ठगों ने लगाया चूना

फरीदाबाद / देवेंद्र कौशिक

 

पूरी जिंदगी बैंक में नौकरी करने वाले अधिकारी को भी साइबर ठगों ने अपना निशाना बना कर 13 लाख रूपये ठग लिए.

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बैंक अधिकारी से ठगी का मामला सामने आया है. सुधीर बंसल ने भारतीय रिजर्व बैंक में लगभग 36 से 37 साल नौकरी की. उसके बाद गोल्ड लोन कम्पनी में अपनी सेवाएं दीं. इसके बावजूद ठगी का शिकार हो गये. फरीदाबाद के सेक्टर 28 के रहने वाले सुधीर कुमार बंसल ने साइबर सेल में शिकायत दी है कि उनसे 13 लाख रुपयों की ठगी हुई है. ठगों का शिकार होने के बाद बंसल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात नंबर से आये फोन ना उठाएं और साईबर ठगों से सतर्क रहें।

दरअसल, सुधीर कुमार बंसल के अनुसार वो 36 से 37 साल तक भारतीय रिजर्व बैंक दिल्ली की शाखा में काम कर चुके थे इसके बाद उन्होंने मणप्पुरम गोल्ड लोन और मुथूट गोल्ड लोन कंपनी में बतौर ब्रांच मैनेजर भी काम किया है उन्होने बताया की उन्हें इस बात की पूरी नॉलेज थी की किस प्रकार से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते है लेकिन इन सब के बावजूद भी वह उनका शिकार बन गए।

उन्होंने बताया कि उनके पास लगभग 10-12 दिनों से उनके फोन पर ईकेवाईसी कराने के लिए मैसेज आ रहे थे जिसे वह बार-बार इग्नोर कर रहे थे लेकिन उनके फोन पर जब एक फोन आया तो उन्होने फोन उठाया जिसके बाद साइबर ठग कहा उनसे कहा कि आपको अपना ईकेवाईसी कराना है जिसके लिए मात्र 10 रुपये नॉमिनल चार्ज लगेंगे फिर उन्होंने सोचा कि कोई भारतीय बैंकिंग की नई गाइडलाइन आई है इसलिए उन्हें इसे करा लेना चाहिए जिसके बाद साइबर ठग ने उनसे एक नहीं बल्कि चार चार एटीएम और क्रेडिट कार्ड से ई केवाईसी कराने के नाम पर उनका ओटीपी ले लिया और फिर बाद में उनके फोन को हैंग कर दिया जब तक वह समझ पाते तब तक उनके क्रेडिट कार्ड और एटीएम को मिलाकर लगभग 13 लाख की ठगी कर ली.

आनन फानन में वह बैंक पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत बैंक में की जिसके बाद बैंक ने उनके सभी एटीएम को होल्ड कर दिया। लेकिन क्रेडिट कार्ड की लिमिट 80 हजार थी जिस पर साइबर ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से लगभग 75 हजार की शॉपिंग कर ली थी ।

सुधीर कुमार बंसल ने बताया कि इसमें और कई कंपनियों की मिलीभगत हो सकती है इसलिए इसकी जांच कराना अनिवार्य है जब उनके दामाद उनके घर पहुंचे और जानकारी हुई तो उन्होंने मिलकर इसकी शिकायत फरीदाबाद के साइबर थाने में की है अब उन्हें उम्मीद है कि साइबर सेल जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और उन्हें न्याय मिलेगा। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहना चाहिए किसी भी अननोन नंबर या मैसेज और लिंक को नहीं खोलना चाहिए ।

 

 

 

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

14 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

14 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

15 hours ago