होम / Cylinder Blast in Gurugram खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से 4 लोग बुरी तरह झुलसे

Cylinder Blast in Gurugram खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से 4 लोग बुरी तरह झुलसे

BY: • LAST UPDATED : January 23, 2022

Cylinder Blast in Gurugram खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से 4 लोग बुरी तरह झुलसे

इंडिया न्यूज़ गुरुग्राम

Cylinder Blast in Gurugram : हरियाणा के गुरग्राम में दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमे वहा साइबर सिटी की शीतला कॉलोनी में खाना बनाते समय गैस सिलंडर फटने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को गुरुग्राम नागरिक अस्पताल ले जाया गया ,जहा उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली से सफदरजंग हॉस्पिटल रैफर कर दिया है और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना जबरदस्त था कि घर की छत में छेद हो गया और कमरे में आग लग गई थी।

जाँच में जुटी पुलिस

घटना शुक्रवार शाम की है। (Cylinder Blast in Gurugram) प्रत्यक्षदर्शी सुबोध की मानें तो देर शाम वह अपने घर की छत पर अपने मित्र की का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान एक दम तेज ब्लास्ट हुआ , इतना वह कुछ समझ पाता पड़ोस के घर में आग लग चुकी थी और ब्लास्ट की आवाज सुन कर वहा के मौहल्ले के लोग पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। मौहल्ले  के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पा कर घर के अंदर पहुंचे और देखा घर के अंदर चार लोग बुरी तरह झुलस गए, इस हादसे में संजू लक्ष्मी, निकित व एक अन्य बुरी तरह से झुलस गए है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड़ कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। सिलेंडर में ब्लास्ट किस कारण से हुआ फायर विभाग और पुलिस इसकी जांच में जुट गए है।

Also Read: Extra Green Diesel गाड़ियों की माइलेज 5% तक बढ़ाने वाला ‘नया’ डीजल, प्रदूषण पर भी लगेगी लगाम
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT