प्रदेश की बड़ी खबरें

Ajay Singh Chautala : डबवाली हमारा घर, भारी मतों से जिताकर दिग्विजय को विधानसभा भेजें : अजय सिंह चौटाला

  • रणजीत चौटाला और जननायक जनता पार्टी एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ajay Singh Chautala : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा उधार के उम्मीदवारों से चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस में सभी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भगदड़ मचना तय है। उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन आज अपने बाकी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगा। अजय चौटाला डबवाली में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला के नामांकन के उपरांत पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे। इससे पहले विशाल जनसभा और रोड शो करके दिग्विजय चौटाला ने अपना नामांकन भरा। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, विधायक नैना सिंह चौटाला सहित कई दिग्गज नेता दिग्विजय के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि डबवाली उनका गृह क्षेत्र है और यहां की जनता ने हमेशा प्यार व स्नेह उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ रणजीत चौटाला के समर्थन से जेजेपी को यहां नई ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी व एएसपी गठबंधन रानियां विधानसभा सीट पर रणजीत सिंह का भी समर्थन कर उन्हें विजयी बनाएगी।

Ajay Singh Chautala : जेजेपी-एएसपी का गठबंधन मजबूती के साथ हरियाणा के भविष्य की लड़ाई लड़ेगा : दुष्यंत

इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नामांकन कार्यक्रम में पहुंची भारी भीड़ ने दर्शा दिया है कि डबवाली से जेजेपी-एएसपी गठबंधन का उम्मीदवार बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश भरा हुआ जेजेपी-एएसपी का गठबंधन मजबूती के साथ हरियाणा के भविष्य की लड़ाई लड़ेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने राज में हिस्सेदारी होने के कारण जनहित में किए अनेक वादों को पूरा किया था। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कार्यकर्ता खुद को अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला समझकर चुनाव मैदान में उतरे और फतेह हासिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि डबवाली में जो नेता एक-दूसरे को कोसते थे, उन्होंने आज हाथ मिला लिया है इसलिए जनता ऐसे बेमेल गठजोड़ को कमजोर करने का काम करें।

एएसपी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ये बोले

एएसपी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार कानून, महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, किसानों की 14 फसलों की एमएसपी पर खरीद करने जैसे अनेक ऐतिहासिक काम किए है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला देश में हरियाणा को सबसे विकसित राज्य बनाना चाहते है और इसके लिए जनता उन्हें इस बार जरूर अवसर दें। चंद्रशेखर ने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन जनहित में नई योजनाओं को जनता के समक्ष रखेगा और जनशक्ति के साथ उन सभी वादों को पूरा करने का काम करेगा। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा-कांग्रेस को मौका देखकर लिया है लेकिन इस बार किसान-कमेरे एकजुट होकर प्रदेश के बदलाव के लिए युवा नेतृत्व का साथ दें। उन्होंने कहा कि जेजेपी-एएसपी के सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा जोर लगा दें।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

CM Nayab Saini: हर बात का विरोध करना कांग्रेस के DNA में…, CM सैनी ने विपक्ष को दिखाया आईना

जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…

53 mins ago

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

11 hours ago