India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Police: डबवाली पुलिसके हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जी हाँ CIA डबवाली टीम ने शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। डबवाली पुलिस ने 60 लाख की अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगने के बाद डबवाली एसपी सिद्धांत जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी है कि, पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है। साथ ही डबवाली पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
सिरसा के डबवाली की CIA पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि सारी शराब एक ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे छुपाई हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में करीब 350 पेटी अंग्रेजी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीँ आरोपी की पहचान अमरजीत सिंह निवासी करनाल के रूप में हुई है। डबवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी पंजाब से शराब की तस्करी करके हरियाणा से गुजरात सहित कई राज्यों में शराब की सप्लाई करने की फ़िराक में था। डबवाली पुलिस आरोपी को अब कोर्ट में पेश कर इसके अन्य साथियों का सुराग लगाने का प्रयास करेगी।
दरअसल, डबवाली पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक (नंबर RJ29GB-3298) भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर सिरसा-डबवाली रोड से गुजरात जाने वाला है। सूचना के आधार पर एएसआई बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भारतमाला पुल पर नाकाबंदी की गई । पुलिस ने ट्रक को रोककर जांच की तो ट्रक में जिप्सम के कट्टों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। इनमें मैक डॉल और रॉयल चैलेंज जैसी ब्रांड्स की शराब शामिल थी। आरोपी अमरजीत सिंह, निवासी पाडा (जिला करनाल), को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अमरजीत सिंह पर पहले से ही शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
Trackman Dies : पलवल में ट्रैकमैन आया मालगाड़ी के नीचे, शोलाका स्टेशन के निकट हुआ हादसा
कैथल में कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में हुई कष्ट निवारन समिति बैठक में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Ambala : हरियाणा के शहजादपुर थाना…
बीते 8 जनवरी को पिनगवां में पंचायत की गई और सरपंच पति द्वारा पिनगवां की…
बोले- अपनी शरीर की जूती बनाकर नरवाना की जनता के कदमों में डालने से भी…
हरियाणा में विकास के मुद्दे को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है। लगातार CM…
इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), karnal Drug Addiction Cases : समाज में नशा…