India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA’s Effigy Burnt In Rohtak : रोहतक से मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा, उनके पुत्र सिद्धार्थ बत्रा और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दलित समाज का विरोध और तेज हो गया। सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विधायक बत्रा का पुतला फूंका और लोगों ने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मुर्दाबाद, विधायक बत्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए। दलित समाज के लोग बोले, कांग्रेस हमेशा से दलितों की विरोधी रही है , हुड्डा सरकार के समय दलितों पर अनेक अत्याचार हुए, दलितों को हरियाणा तक छोड़ना पड़ा था।
भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व विधायक सरिता नारायण, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई, पूर्व मेयर रेनू डाबला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ी, भाजपा नेता मोहित धन्वंतरी, भाजपा नेत्री कविता इंदौरा, पार्षद डिंपल जैन, दलित नेता सोनू मोरवाल, पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपू नागपाल समेत अनेक दलित नेताओं ने कांग्रेस को घेरा। कहा , हरियाणा को 2014 से पहले वाला गुंडाराज वाला हरियाणा नहीं बनने देंगे, आज हरियाणा की पहचान, सुशासन व पारदर्शी हरियाणा की है, आज बिचौलिया सिस्टम खत्म हो चुका है।
आपको बता दें कि मौजूदा विधायक से जनहित से जुड़े सवालों के जवाब पूछे गए थे। इससे संबंधित एक पप्लेंट रोहतक के रेलवे रोड बाजारों में वितरित किया जा रहा था। तब अचानक विधायक पुत्र और उनके करीब सो समर्थक कार्यकर्ताओं ने दलित बेटी रानी किराड़ को घेर लिया था। उनसे चुनरी उतारने को कहा। आरोप है, उनसे दुर्व्यवहार किया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को देख रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसे दलित समाज पूरे रोष में है और रोजाना सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
CM Nayab Saini के करनाल सीट को छोड़ने के कई कारण, जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर