India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के चलते कांग्रेस में कई दिनों से कलह देखने को मिल रही है। ऐसे में अब हरियाणा में कुमारी शैलजा को लेकर राजनीति में घमासान मचा हुआ है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस अपने नेताओं को समेटने में लगी हुई है वहीं बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को अपनी ओर खिंच रही है । दोनों पार्टियों की तरफ से खींचा-तानी शुरू है। दरअसल, बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दे दिया है। जी हाँ पूर्व सीएम मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि, ‘बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए।” मनोहर लाल के इस बयान से कांग्रेस में अलग ही डर देखने को मिल रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जुबानी तंज कस्ते हुए कहा कि पार्टी की दलित नेता कुमारी शैलजा का अपमान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि शैलजा को गालियां तक दी गई हैं और अब वो घर बैठी हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री खट्टर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “इस अपमान के बावजूद उन्हें कोई शर्म नहीं आई है। आज एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि क्या करें। उन्होंने शैलजा को ऑफर देते हुए कहा कि हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और हम तैयार हैं उन्हें भी अपने साथ लाने के लिए।
Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
जब खटटर ने ये बयान दिया और शैलजा को खुले मैदान में ऑफर दिया तो खट्टर की इस टिप्पणी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में घमासान मचा दिया। खासकर तब जब कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार से दूर हैं। उन्होंने इसी बात का फायदा उठाते हुआ कांग्रेस पर जुबानी तीर छोड़े और शैलजा को सहारा दें की बात कही। हालाँकि वो अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, और कहीं न कहीं जनसंपर्क कर रही हैं। दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं। क्यूंकि शैलजा हरियाणा की एक मात्र ऐसी नेता हैं जो अपने काम के प्रति काफी वफादार हैं।
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद