प्रदेश की बड़ी खबरें

कुंडली-मानेसर-पलवल  एक्सप्रेस वे पर सफर खतरनाक

सोनीपत/सनी मलिक

कुंडली-मानेसर-पलवल  एक्सप्रैस वे को देश का सबसे आधुनिक वन एक्सप्रैस वे मानकर यदि फर्राटा भर रहे हैं तो सीधा मौत को आमंत्रण है। यहां इस सरपट सड़क मार्ग पर निश्चिंत होकर ड्राइविंग करना खतरे से खाली कतई नहीं है। वीरवार को हुई तेज बारिश के बाद सोनीपत में राई के पास से के.एम.पी. करीब 15 जगह से धंस गया है। सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं। कई बार हादसे होते होते बचे हैं, लेकिन एन.एच.ए.आई. ने इसकी सुध अभी तक भी नहीं ली है।

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे की हालत बदतर होती जा रही है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालक नरेश ने बताया कि सड़क का लेवल सही नहीं है और इसके किनारों को थामने के लिए लगाई मिट्टी भी भरभरा कर ढहने लगी है, जिससे साफ है कि जिसके निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई है। बारिश के कारण अब सड़क साइडों से मिट्टी धंस चुकी है और सड़कों में गहरे गड्ढे हो चुके हैं।

2-सवा 2 साल पहले 1500 करोड़ से ज्यादा खर्च करके बनाए गए केएमपी का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी से कराया गया था। उसके बाद से अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। केएमपी का पत्थर 2003 में हरियाणा के तत्कालीन सीएम ओपी चौटाला ने लगाया था। 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने दोबारा से केजीपी के साथ इसका शिलान्यास किया था। इसको पलवल से मानेसर तक वर्ष 2016 में शुरू कर दिया गया था, लेकिन मानसेर से कुंडली तक 19 नवंबर 2018 को शुरू किया गया है।

यह एक्सप्रेस वे सोनीपत में कुंडली से शुरू होकर दिल्ली के चक्कर लगाते हुए खरखौदा, बहादुरगढ़, मानेसर, सोहना से होते हुए पलवल में खत्म होता है, जिसपर 1500 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए गए हैं। इसका 19 नवंबर, 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करते ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था।

वाहन चालक कमल कुमार बताते हैं कि हाईवे पर आसपास के गांवों के लोगों को निकलने के लिए पुलिया बनाई गई है, लेकिन पुलिया बनाते हुए वहां पर लेवल सही नहीं लिया गया। इसके साथ ही केएमपी पर जगह-जगह मिट्टी धंसने से गड्ढे हो गए हैं। इस कारण ही वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है। एक्सप्रेस-वे पर पुलिया के ऊपर या गड्ढे में वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाते हैं और उससे वाहन भिड़ जाते हैं। मुख्य टोल प्लाजा के पास भी हादसा होने का भय बना रहता है। एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन 70 से 80 हजार लोग आवागमन करते हैं। अब वाहन चालक टोल प्लाजा पर सड़क की शिकायत करके आगे निकल रहे हैं।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…

12 mins ago

Jhajjar Accident News : पिता की मौत के बाद इकलौता कमाने वाला था बेटा..सड़क हादसे में हो गई मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…

1 hour ago

Panipat Road Accident : एक के बाद एक…..7 लोगों को कुचलने वाला आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, ये रही हादसे की वजह

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…

1 hour ago

45th Inter Zonal Youth Festival का भव्यता के साथ समापन…5 जोन के 51 महाविद्यालयों की 300 टीमों ने दिखाया कमाल

युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…

2 hours ago