होम / Faridabad : तारीख पर तारीख..10 साल से अधर में लटका पुल का निर्माण कार्य, मंत्री नागर ने की पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तलब

Faridabad : तारीख पर तारीख..10 साल से अधर में लटका पुल का निर्माण कार्य, मंत्री नागर ने की पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तलब

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad : ग्रेटर फरीदाबाद को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए मंझावली गांव के पास यमुना पर बनाए जा रहे पुल के निर्माण को 10 साल का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। कई बार पुल के निर्माण को लेकर अधिकारियों को हिदायत भी दी गई, लेकिन हर बार अधिकारी नई तारीख देते रहे। इस बार हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने पुल का दौरा कर अधिकारियों से पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तलब कर ली है।

Faridabad : लापरवाही पाई गई तो फिर सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की जाएगी

दो दिन में रिपोर्ट की जांच की जाएगी। यदि लापरवाही पाई गई तो फिर सरकार की तरफ से कार्रवाई भी की जाएगी। राजेश नागर ने कहा कि पुल के निर्माण में देरी की कई वजह हैं। इसके साथ-साथ जो हर बार नई तारीख दी गई है उसके लिए उसकी जांच की जाएगी। राजेश नागर ने कहा कि इस बार एक और नई तारीख अधिकारियों की तरफ से दी गई है। उम्मीद है कि इस बार 26 जनवरी तक इस पल के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

Kumari Selja : परीक्षा फॉर्म पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने पर सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा -‘जो सरकार कफन पर भी जीएसटी…!! 

Minister Anil Vij ने जगाधरी रोड पर टांगरी बांध क्रॉसिंग रोड पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए, विकास कार्यों की समीक्षा की