होम / रोड मरम्मत के नाम पर लीपापोती… जानिए पूरी खबर

रोड मरम्मत के नाम पर लीपापोती… जानिए पूरी खबर

• LAST UPDATED : September 28, 2021

रोहतक

रोहतक शहर में दिल्ली रोड पर लगभग डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में जन स्वास्थ्य विभाग ने पीने के पानी की लाइन बिछाइ थी। अब रोड को बनवाने में लीपापोती हो रही है। सड़क बनवाने की जगह टाइलों से पाइपलाइन के लिए तोड़े गए हिस्से को कवर किया जा रहा है। जिसको लेकर सड़क के साथ रहने वाले लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। विभाग इस मामले में यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि जगह थोड़ी है रोड बनाएंगे तो वह बैठ जाएगा।

जनस्वास्थ्य विभाग रोड खोदने और मरम्मत की भरपाई पीडब्ल्युडी विभाग को कर चुका है। रोहतक शहर में जाट कॉलेज से लेकर दिल्ली बाईपास क्षेत्र तक जन स्वास्थ्य विभाग ने पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई है। जिसके लिए बाकायदा टेंडर छोड़ा गया था। सड़क को तोड़कर पानी की पाइप लाइन बिछा दी गई। अब उस टूटी हुई सड़क को ठीक करने का काम चल रहा है। जिस तरह से काम किया जा रहा है, उसे लेकर के स्थानीय निवासियों में गुस्सा है। लोगों का कहना है की यह एक हाईवे है और विभाग टायल लगाकर जगह को भरने के लिए लीपापोती करने में जुटा हुआ है। वह भी ठीक तरीके से नहीं लगाई जा रही। जबकि अगर रोड को तोड़ा गया है तो यहां पर टूटी हुई जगह में भी रोड ही बनाया जाना चाहिए था। इस संबंध में जब काम करवा रहे एक व्यक्ति से बात की तो उनका तो यही कहना था कि विभाग से बात करें वही इस बारे में जानकारी देगा।

विवाद के संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जितना पैसा विभाग ने रिपेयर के लिए जमा कराया था। उसी के हिसाब से काम चल रहा है। काम सही हो रहा है इसे वे सुनिश्चित करेंगे।  टूटी हुई जगह पर रोड बनाना सही नहीं रहेगा। क्योंकि इतनी जगह में रोलर नहीं चल सकता है और यह रोड आने वाले समय में बैठ जाएगा। इसलिए टायल लगाकर रिपेयर की जा रही है।