प्रदेश की बड़ी खबरें

रोड मरम्मत के नाम पर लीपापोती… जानिए पूरी खबर

रोहतक

रोहतक शहर में दिल्ली रोड पर लगभग डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में जन स्वास्थ्य विभाग ने पीने के पानी की लाइन बिछाइ थी। अब रोड को बनवाने में लीपापोती हो रही है। सड़क बनवाने की जगह टाइलों से पाइपलाइन के लिए तोड़े गए हिस्से को कवर किया जा रहा है। जिसको लेकर सड़क के साथ रहने वाले लोगों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। विभाग इस मामले में यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि जगह थोड़ी है रोड बनाएंगे तो वह बैठ जाएगा।

जनस्वास्थ्य विभाग रोड खोदने और मरम्मत की भरपाई पीडब्ल्युडी विभाग को कर चुका है। रोहतक शहर में जाट कॉलेज से लेकर दिल्ली बाईपास क्षेत्र तक जन स्वास्थ्य विभाग ने पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाई है। जिसके लिए बाकायदा टेंडर छोड़ा गया था। सड़क को तोड़कर पानी की पाइप लाइन बिछा दी गई। अब उस टूटी हुई सड़क को ठीक करने का काम चल रहा है। जिस तरह से काम किया जा रहा है, उसे लेकर के स्थानीय निवासियों में गुस्सा है। लोगों का कहना है की यह एक हाईवे है और विभाग टायल लगाकर जगह को भरने के लिए लीपापोती करने में जुटा हुआ है। वह भी ठीक तरीके से नहीं लगाई जा रही। जबकि अगर रोड को तोड़ा गया है तो यहां पर टूटी हुई जगह में भी रोड ही बनाया जाना चाहिए था। इस संबंध में जब काम करवा रहे एक व्यक्ति से बात की तो उनका तो यही कहना था कि विभाग से बात करें वही इस बारे में जानकारी देगा।

विवाद के संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जितना पैसा विभाग ने रिपेयर के लिए जमा कराया था। उसी के हिसाब से काम चल रहा है। काम सही हो रहा है इसे वे सुनिश्चित करेंगे।  टूटी हुई जगह पर रोड बनाना सही नहीं रहेगा। क्योंकि इतनी जगह में रोलर नहीं चल सकता है और यह रोड आने वाले समय में बैठ जाएगा। इसलिए टायल लगाकर रिपेयर की जा रही है।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

14 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

14 hours ago

Gurugram Accident News : गुरुग्राम की नर्सिंग ऑफिसर व उनके पति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…

14 hours ago