होम / Rewari News : ‘मां की मौत का गम’ नहीं सह पाई बेटी…अचानक घर से हुई लापता…नौ दिन बाद जेएलएन नहर से मिला शव

Rewari News : ‘मां की मौत का गम’ नहीं सह पाई बेटी…अचानक घर से हुई लापता…नौ दिन बाद जेएलएन नहर से मिला शव

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के मोहल्ला घीसा की ढाणी निवासी एक महिला करीब नौ दिन पहले घर से लापता हो गई थी, जिसका शव शनिवार को जवाहर लाल नेहरू नहर से बरामद हुआ है। उक्त महिला की पहचान 40 वर्षीय पूनम पत्नी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक़ शनिवार सुबह जेएलएन नहर में एक महिला का शव तैरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर का पानी रुकवाकर गोताखोर की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

Rewari News : पूनम की मां का 11 नवम्बर को हो गया था निधन, पूनम परेशान रहने लगी थी

वहीं जानकारी देते हुए मृतका के पति अनिल ने बताया कि वह मूल रूप से हुड़िया जैतपुर का रहने वाला है और फिलहाल अपने परिवार के साथ रेवाड़ी की घीसा की ढाणी में रह रहा है। अनिल ने बताया कि 22 नवम्बर को उसकी पत्नी पूनम अचानक घर से लापता हो गई थी. उसको हर संभावित स्थान पर तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिर पूनम की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया।

पिछले 9 दिन से परिजन पूनम की तलाश कर रहे थे, वहीं आज नौ दिन बाद उसका शव नहर से बरामद होने से परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि पूनम दो बच्चों की मां थी और पूनम की मां का 11 नवम्बर को निधन हो गया था, तभी से पूनम परेशान रहने लगी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Nuh Land Dispute : जमीनी विवाद में दो पक्षों में छिड़ा खूनी संघर्ष, एक की मौत, 4-5 लोगों को भी आई गंभीर चोटें

Molestation Case : मनचलों की हरकतों से तंग हुई छात्रा पहुंची थाने, सुनाई आपबीती, अब पुलिस कसेगी शिकंजा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT