India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के मोहल्ला घीसा की ढाणी निवासी एक महिला करीब नौ दिन पहले घर से लापता हो गई थी, जिसका शव शनिवार को जवाहर लाल नेहरू नहर से बरामद हुआ है। उक्त महिला की पहचान 40 वर्षीय पूनम पत्नी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक़ शनिवार सुबह जेएलएन नहर में एक महिला का शव तैरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नहर का पानी रुकवाकर गोताखोर की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।
वहीं जानकारी देते हुए मृतका के पति अनिल ने बताया कि वह मूल रूप से हुड़िया जैतपुर का रहने वाला है और फिलहाल अपने परिवार के साथ रेवाड़ी की घीसा की ढाणी में रह रहा है। अनिल ने बताया कि 22 नवम्बर को उसकी पत्नी पूनम अचानक घर से लापता हो गई थी. उसको हर संभावित स्थान पर तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिर पूनम की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया।
पिछले 9 दिन से परिजन पूनम की तलाश कर रहे थे, वहीं आज नौ दिन बाद उसका शव नहर से बरामद होने से परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि पूनम दो बच्चों की मां थी और पूनम की मां का 11 नवम्बर को निधन हो गया था, तभी से पूनम परेशान रहने लगी थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गौशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि की…
पटवारी व ग्राम सचिव क्षेत्र में बरतें निगरानी : उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया पुलिस विभाग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन…
एफएमडीए के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की India…