9 फरवरी, 1900 को ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पहली बार डेविस कप का मुकाबला खेला गया Davis Cup 2022 Fan Lounge
इस बारे में एआईटीए के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने कहा कि 9 फरवरी, 1900 को ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पहली बार डेविस कप का मुकाबला आयोजित किया गया था। इस ऐतिहासिक दिन उन्हें डेविस कप के लिए फैन लाउंज करने के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है।
डॉ. अनिल जैन डेविस कप आयोजन समिति के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डेविस कप टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान रोहित राजपाल, कोच जीशान अली और टूर्नामेंट डायरेक्टर आदित्य खन्ना सहित कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल प्रेमियों के सवालों के जवाब देंगे।
ग्रास कोर्ट का भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा
रोहित राजपाल ने कहा कि मुकाबले ग्रास कोर्ट पर हैं जिसका निश्चय ही भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और उनकी तैयारी काफी अच्छी है। सितंबर में हुए ग्रुप 1 मुकाबले में भारतीय टीम फिनलैंड से हारने के बाद पिछड़ गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब हम जीत की पटरी पर लौटेंगे और पुरानी गलतियों से सबक लेंगे। Davis Cup 2022 Fan Lounge
Read More : Mother-son drowned in Yamuna महिला की मौत, बेटे की तलाश जारी