कैथल/मनोज मलिक
कैथल के उपायुक्त सुजान सिंह ने कोरोना के हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों से बात की, उन्होंने कहा कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए आम जन को मास्क, सैनेटाइजर, सामाजिक दूरी, साफ-सफाई आदि जरूरी हिदायतों का पालन करना चाहिए, ऐसा करके हम सभी इस महामारी के बढ़ते प्रसार को रोक सकते है, सभी व्यक्ति घर से बाहर निकलते ही मास्क या मुंह पर कपड़ा ढ़क कर निकलें, मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के चालान किए जाएंगे, जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
उपायुक्त सुजान सिंह लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में कोविड-19 के संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे, इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए, उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को कोरोना मेगा वैक्सिनेशन डे पर सभी अधिकारी और कर्मचारी टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें, इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी बीमार व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है, टीकाकरण करवाने के लिए संबंधित व्यक्ति अपना पहचान पत्र जरूर लेकर आएं, उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के लिए विशेष कैंप का आयोजन कर टीकाकरण कराया जाएगा, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कोरोना टैस्टिंग बढ़ाई जाए।
बता दें पुलिस विभाग, नगर परिषद की टीमें बिना मास्क पहने व्यक्तियों के चालान करने के सख्त आदेश भी दिए, इस कार्य में किसी प्रकार की ढ़िलाई नहीं होनी चाहिए, इसके साथ-साथ त्योहार के सीजन को देखते हुए विशेष निगरानी बनाए रखें, उन्होंने आम जन से भी आह्वान किया कि ज्यादा भीड़-भाड़ न करें और ऐसे स्थानों पर जाने से भी बचें, सभी स्कूलों, फैक्ट्रियों और अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग से दी गई हिदायतों का पालन करना सुनिश्चित करें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…
कांग्रेस राजनीतिक दल ना होकर सिर्फ पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है : बड़ौली हरियाणा…