होम / Kaithal DDA Suspended : कृषि कार्यालय कैथल में चल रहे कथित विवाद को लेकर डीडीए सस्पेंड

Kaithal DDA Suspended : कृषि कार्यालय कैथल में चल रहे कथित विवाद को लेकर डीडीए सस्पेंड

• LAST UPDATED : July 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal DDA Suspended : कैथल कृषि कार्यालय में चल रहे कथित विवाद को लेकर कैथल कृषि विभाग के डी.डी.ए को अतिरिक्त मुख्य सचिव की तरफ से लैटर जारी कर सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि कर्मचारी प्रगट सिंह ने डी.डी.ए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और उसकी शिकायत कृषि मंत्री को भेजी गई थी।

कर्मचारी ने अपने विभाग के अधिकारी पर आरोप लगा रिश्वत के नाम पर बनाई गई सूची सोशल मीडिया ग्रुपों में भी वायरल कर दी। लिस्ट में 4 हजार से लेकर 20 लाख रुपए तक की जिक्र किया हुआ था। लिस्ट में छोटे दुकानदार से चार हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए और एक दुकानदार से 20 लाख रुपए की राशि लेना दर्शाया गया था। बताया जा रहा है किसी मामले को लेकर डी.डी.ए को सस्पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें : Robbery Incident Exposed : लूट के आरोपियों से रिमांड के दौरान 20 लाख रुपए व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद

यह भी पढ़ें : DTC College Bahadurgarh : बहादुरगढ़ शहर के दिल्ली टेक्निकल कैंपस (डीटीसी) कॉलेज की मान्यता रद्द