India News, इंडिया न्यूज, Dead Body Found In Bhakra Canal, फतेहाबाद : प्रदेश के जिला फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के गांव लोहाखेडा से जाने वाली भाखड़ा नहर में एक महिला का शव बरामद हुआ है जिसके गले और पैरों में जंजीरों से पत्थर बांधे हुए थे। पुलिस का मानना है कि जिस अवस्था में महिला का शव मिला है उसे देखते हुए लगता है कि हत्या कर शव को इस नहर में फेंका गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक टोहाना का किला मोहल्ला निवासी आशीष नामक व्यक्ति जब शाम के समय भाखड़ा नहर के किनारे अपने पालतू कुत्ते के साथ था तो भाखडा नहर में देखा कि इसमें एक महिला का शव बह रहा है। उसने तुरंत पुलिस को इस बारे में अवगत कराया। शव को जब नहर से बाहर निकाला गया तो सभी हैरान रह गए कि महिला के गले और दाहिने पैर में जंजीरों से पत्थर बंधे हुए थे। पुलिस ने फिलहाल शव गांव लोहाखेडा में मिलने पर IPC की धारा 201 और 302 के तहत मामला दर्ज करके केस की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Passport Case : राहुल गांधी को 3 साल के लिए मिलेगा नया पासपोर्ट
यह भी पढ़ें : India Coronavirus Live Updates : देश में आज 490 केस, सक्रिय मरीज केवल इतने
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Todays Update : अंबाला सहित प्रदेश में आज कई जगह रहेगी तेज आंधी और बूंदाबांदी