होम / Dead Boady In Underpass: तीन दिन बाद अंडरपास के पानी में तैरता मिला युवक का शव

Dead Boady In Underpass: तीन दिन बाद अंडरपास के पानी में तैरता मिला युवक का शव

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 21, 2021

संबंधित खबरें

बहादुरगढ़/संदीप सिंह

Dead Boady In Underpass:रेलवे अंडरपास के निर्माण में जहां सत्ताधारी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं मेें अंडरपास निर्माण को लेकर श्रेय लेने की होड़ लगी हुई थी, वहीं इसी जद्दोजहद में यही नवनिर्मित अंडर पास एक मजदूर की जिंदगी को निगल गया।

बुधवार को  एक फैक्ट्री मजदूर का शव अंडरपास में भरे पानी में तैरता हुआ मिला है,  हांलाकि प्रशासन को आशंका थी कि, तीन दिन पहले आई बारिश  के दौरान इस अंडरपास में भरे पानी के अंदर एक साइकिल सवार डूबा है, इसी आशंका के तहत जिला प्रशासन ने  गोताखोर बुलवाए थे।
बता दें  पानी निकलवाने के साथ-साथ प्रशासन ने यहां किस्तयां भी चलवाई थीं,  अंडरपास में करीब 17 फीट पानी भरा था, फायर बिग्रेड ने भी सर्च अभियान
यहां पर चलाया था,  लेकिन तीसरे दिन मृतक का शव पानी में फूलकर ऊपर आ गया।
मृतक की पहचान बामडोली गांव के जयकिशन के रूप में हुई है, मृतक के साथियों ने बताया कि जयकिशन एक फैक्ट्री में काम करता था, वह वहां पर मजदूरी करता था, इस मामले में रेलवे पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
अंडरपास में बरसाती पानी की निकासी का कोई प्रबन्ध नहीं  किया गया था, जिसके चलते पहली ही मानसूनी बरसात में यहां अंडरपास में पानी भर गया, इस दर्दनाक घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, इस बात पर जिला प्रशासन के सभी लोगों ने चुप्पी साधी हुई है,  फिलहाल रेलवे पुलिस ने इस मामले में जांच किए जाने की बात कही है।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT