होम / Woman’s Dead Body Found : रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में एक महिला की लाश बरामद 

Woman’s Dead Body Found : रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में एक महिला की लाश बरामद 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 14, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman’s Dead Body Found : जिला रेवाड़ी के बावल कस्बे में एक महिला की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि महिला दो दिन से लापता थी। उसके गले पर चुन्नी बंधी मिली है। साथ ही उसके चेहरे को बुरी तरह कुचला हुआ था। पास में ही कई बड़े पत्थर पड़े मिले है। महिला की गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को कुचला गया। बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

Woman’s Dead Body Found : 12 जून को घर से लापता हो गई थी

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव खुरमपुर निवासी ललिता 12 जून को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का केस बावल थाना में दर्ज कराया। ललिता की उम्र करीब 42 साल है। उसके पति की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी हैं। गुरुवार की देर रात ललिता का शव बावल के ही रेवाड़ी रोड स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय के समीप सुनसान जगह पर पड़ा मिला। पुलिस ने  महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।