प्रदेश की बड़ी खबरें

Deadly Attack On SDM Yash Jaluka : खनन माफियाओं द्वारा एसडीएम नारायणगढ़ पर जानलेवा हमला 

  • अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त पर थे एसडीएम यश जालूका 

India News (इंडिया न्यूज),Deadly Attack On SDM Yash Jaluka, अंबाला : हरियाणा में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं, जो बेख़ौफ़ होकर अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं। जानकारी मुताबिक एसडीएम नारायणगढ़ के सुरक्षा में तैनात एक जवान ने नारायणगढ़ थाने में सरकारी काम बाधा पहुंचाने और हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। थाने में दी शिकायत के मुताबिक अवैध खनन का निरीक्षण करने गए एसडीएम की गाड़ी को एक इनोवा गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया गया।

 

आरोपियों के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी

जब नारायणगढ़ एसडीएम ने अपने साथियों के साथ उक्त इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया तो इस दौरान 2 बार एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं ये भी सामने आया है कि आरोपियों के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी। यह घटना 27 मार्च रात करीब 1 बजे की है। मामला एसडीएम से जुड़े होने के चलते गुप्त रखा गया था, लेकिन अब थाने की पुलिस ने एसडीएम की सुरक्षा में तैनात जवान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त पर थे

जानकारी मुताबिक एसडीएम यश जालूका अपने सिक्योरिटी गार्ड जसबीर सिंह, ड्राइवर सुखदेव सिंह व अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी अपनी निजी गाड़ी में सवार होकर 27 मार्च की रात करीब 1 बजे अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त पर थे। तभी इस बीच, एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी (एचआर 70सी 3797) दिखाई दी, तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। पीछा करने के दौरान टोका साहिब गुरुद्वारे के पास इनोवा को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से कट मारते गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की।

 

चालक के अलावा इनोवा गाड़ी में और भी कई लोग सवार थे

इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार में इनोवा लेकर फरार हो गए। उन्होंने आरोपी चालक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने फिर से दोबारा मारने की कोशिश की, जिसमें वो बाल-बाल बचे। शिकायतकर्ता के अनुसार चालक के अलावा इनोवा गाड़ी में और भी कई लोग सवार थे। नारायणगढ़ थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts