Deadly Attack On SDM Yash Jaluka
India News (इंडिया न्यूज),Deadly Attack On SDM Yash Jaluka, अंबाला : हरियाणा में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं, जो बेख़ौफ़ होकर अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला कर रहे हैं। जानकारी मुताबिक एसडीएम नारायणगढ़ के सुरक्षा में तैनात एक जवान ने नारायणगढ़ थाने में सरकारी काम बाधा पहुंचाने और हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। थाने में दी शिकायत के मुताबिक अवैध खनन का निरीक्षण करने गए एसडीएम की गाड़ी को एक इनोवा गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया गया।
जब नारायणगढ़ एसडीएम ने अपने साथियों के साथ उक्त इनोवा गाड़ी का पीछा भी किया तो इस दौरान 2 बार एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं ये भी सामने आया है कि आरोपियों के मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन भी थी। यह घटना 27 मार्च रात करीब 1 बजे की है। मामला एसडीएम से जुड़े होने के चलते गुप्त रखा गया था, लेकिन अब थाने की पुलिस ने एसडीएम की सुरक्षा में तैनात जवान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी मुताबिक एसडीएम यश जालूका अपने सिक्योरिटी गार्ड जसबीर सिंह, ड्राइवर सुखदेव सिंह व अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी अपनी निजी गाड़ी में सवार होकर 27 मार्च की रात करीब 1 बजे अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त पर थे। तभी इस बीच, एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी (एचआर 70सी 3797) दिखाई दी, तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। पीछा करने के दौरान टोका साहिब गुरुद्वारे के पास इनोवा को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से कट मारते गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की।
इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार में इनोवा लेकर फरार हो गए। उन्होंने आरोपी चालक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने फिर से दोबारा मारने की कोशिश की, जिसमें वो बाल-बाल बचे। शिकायतकर्ता के अनुसार चालक के अलावा इनोवा गाड़ी में और भी कई लोग सवार थे। नारायणगढ़ थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…