होम / Charkhi Dadri Harsh Firing : शादी का समारोह बदला मातम में, बारातियों ने की हर्ष फायरिंग, 14 साल की लड़की की हुई मौत

Charkhi Dadri Harsh Firing : शादी का समारोह बदला मातम में, बारातियों ने की हर्ष फायरिंग, 14 साल की लड़की की हुई मौत

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2024
  • वारदात के बाद मैरिज होम का एरिया सील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Harsh Firing : चरखी दादरी में शादी के दौरान उस समय मातम छा गया जब बारात में कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी और इसकी चपेट में आने से एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई वहीं जख्मी बच्ची की मां को पीजीआई रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी शादी समारोह में पहुंची और जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक जिला झज्जर गांव मातनहेल के लड़के का विवाह चरखी दादरी के गांव खोरड़ा की लड़की से तय हुई था और बुधवार रात बारात वे चरखी दादरी शादी समारोह में पहुंचे थे। जब दूल्हा बाहरोठी के दौरान वाटिका में पहुंचा तो बारात में आए कुछ युवकों द्वारा डोगा से फायर किए गए। इसी दौरान गोली सीधे 14 वर्षीय बालिका को जा लगी और लहुलूहान हो गया।

मृतक लड़की।

बालिका की माताजी भी घायल हो गई। तुरंत खुशियों का आलम गम में बदल गया। दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल चरखी दादरी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रेफर किया गया, जहां बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

Retired Nevi Officer Cash Theft : पानीपत में नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर को महिलाओं ने ऐसे बनाया निशाना, ठग लिए इतने रुपए

 

झज्जर गांव बहू निवासी परिवार पहुंचा था शादी समारोह में

पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के गांव बहू निवासी लड़की के पिता अशोक कुमार ने बताया है कि वह खाद-बीज की दुकान चलाते हैं। बुधवार वह अपनी पत्नी सविता, बड़ी बेटी जिया, छोटी बेटी रिया और बेटे मयंक के साथ चरखी दादरी में शादी समारोह में आए थे। यहां कुछ पलों में बारातियों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली उनकी बेटी जिया को जा लगी। वहीं पत्नी पत्नी सविता को भी छर्रे लगे। अस्पताल में बेटी जिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Ballabhgarh School: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने वसूली 6 लाख की फीस, फिर हुआ फरार, मचा बवाल

नौंवी कक्षा में पढ़ती थी लड़की

जो लड़की हादसे का शिकार हुई है वह 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसकी उम्र 13 वर्ष थी। उनकी पत्नी का उपचार चल रहा है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके आधार पर सिटी थाना पुलिस ने आज सुबह केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पैलेस के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Gurugram: 4 दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब, अय्याशी करने के बाद चौथे को उतारा मौत के घाट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT