India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Harsh Firing : चरखी दादरी में शादी के दौरान उस समय मातम छा गया जब बारात में कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी और इसकी चपेट में आने से एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई वहीं जख्मी बच्ची की मां को पीजीआई रेफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी शादी समारोह में पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक जिला झज्जर गांव मातनहेल के लड़के का विवाह चरखी दादरी के गांव खोरड़ा की लड़की से तय हुई था और बुधवार रात बारात वे चरखी दादरी शादी समारोह में पहुंचे थे। जब दूल्हा बाहरोठी के दौरान वाटिका में पहुंचा तो बारात में आए कुछ युवकों द्वारा डोगा से फायर किए गए। इसी दौरान गोली सीधे 14 वर्षीय बालिका को जा लगी और लहुलूहान हो गया।
बालिका की माताजी भी घायल हो गई। तुरंत खुशियों का आलम गम में बदल गया। दोनों को तुरंत नागरिक अस्पताल चरखी दादरी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई रेफर किया गया, जहां बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के गांव बहू निवासी लड़की के पिता अशोक कुमार ने बताया है कि वह खाद-बीज की दुकान चलाते हैं। बुधवार वह अपनी पत्नी सविता, बड़ी बेटी जिया, छोटी बेटी रिया और बेटे मयंक के साथ चरखी दादरी में शादी समारोह में आए थे। यहां कुछ पलों में बारातियों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली उनकी बेटी जिया को जा लगी। वहीं पत्नी पत्नी सविता को भी छर्रे लगे। अस्पताल में बेटी जिया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Ballabhgarh School: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने वसूली 6 लाख की फीस, फिर हुआ फरार, मचा बवाल
जो लड़की हादसे का शिकार हुई है वह 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसकी उम्र 13 वर्ष थी। उनकी पत्नी का उपचार चल रहा है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके आधार पर सिटी थाना पुलिस ने आज सुबह केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पैलेस के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
Gurugram: 4 दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब, अय्याशी करने के बाद चौथे को उतारा मौत के घाट
बढ़ते सड़क हादसों ने हरियाणा के लोगों को अलग ही चिंता में दाल दिया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Poor Memory : कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो…
इस समय हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amritsar News : पंजाब के जिला अमृतसर में बाबा बकाला…
जहाँ एक तरफ हरियाणा में हाल ही में विधानसभा चुनाव निपटे हैं वहीँ अब हरियाणा…