होम / Aavardhan Canal Accident : करनाल में बाइक नहर में गिरने से 3 युवकों की मौत

Aavardhan Canal Accident : करनाल में बाइक नहर में गिरने से 3 युवकों की मौत

• LAST UPDATED : September 14, 2023
  • अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरने से हुआ हादसा

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Aavardhan Canal Accident, चंडीगढ़ : करनाल में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा करनाल के गांव एंचला के पास हुआ। चार युवक जो आपस में रिश्तेदार थे, बुधवार रात 8 बजे एक बाइक पर सवार होकर करनाल से अपने घर गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में नहर के किनारे सड़क पर गड्ढा होने के कारण अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और चारों युवक बाइक सहित नहर में जा गिरे। नहर की गहराई और पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण 3 युवक डूब गए और एक युवक को लोगों ने बचा लिया।

काफी मशक्त के बाद युवकों के शव बाहर निकाले गए

लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया। रात ज्यादा होने के चलते और अंधेरे होने के कारण गोताखोरों को सर्च अभियान चलाने में काफी परेशानी हो रही थी जिसके चलते उन्होंने करनाल के सरकारी गोताखोरों की मदद ली और करीब डेढ़ घंटा सर्च अभियान चलाने के बाद तीनों युवकों को ढूंढ लिया गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों की पहचान साहिल, रितेश और दिव्यांशु के रूप में हुई जबकि उनका जो साथी बच गया है, उसका नाम हिमांशु है जो पानीपत के एक गांव का रहने वाला है।

ये कहना है थाना प्रभारी का

सदर थाना प्रभारी आजैब सिंह ने बताया कि राहगीरों के द्वारा पुलिस को 3 युवकों के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर वहां मौजूद राहगीरों से पूछताछ की। 3 युवकों के शव निकाल लिए गए है जबकि एक को पहले की लोगों ने बचा लिया था। तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags: