होम / Bhiwani Accident : सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत, बच्ची को दिलाने जा रहा था परीक्षा

Bhiwani Accident : सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत, बच्ची को दिलाने जा रहा था परीक्षा

• LAST UPDATED : October 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani Accident, चंडीगढ़ : भिवानी में एक सड़क दुर्घटना हो जाने का मामला सामने आया है जिसमें काल ने 2 लोगों पिता-पुत्री को अपना ग्रास बना लिया। हादसा उस दौरान हुआ जब पिता पुत्री को सीईटी का पेपर दिलवाने के लिए भिवानी जा रहा था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। मालूम हुआ है कि रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अलसुबह आज 6.30 बजे हुआ हादसा

मामला शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे का है जब एक पिता अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। मृतक के बड़े भाई रामनिवास ने बताया कि उसका छोटा भाई मदनलाल खेतीबाड़ी का कार्य करता था और उसके दो बच्चे है। बड़ा बेटा शुभम कौशिक और छोटी बेटी प्रीति। शनिवार को वह अपनी पुत्री प्रीति को सीईटी की परीक्षा दिलाने को लेकर सिवानी जा रहा था कि रास्ते में गांव लोहानी के पास जूई नहर की पुलिया पर किसी अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी।

हादसा होते ही लोगों की घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा में घायल पिता पुत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने अस्पताल में दोनों पिता पुत्री को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के बड़े भाई रामनिवास की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : HSGPC Election : सिख मतदाता को स्वघोषणा भी करनी होगी : एचएस भल्ला

यह भी पढ़ें : Crackdown on Food Adulteration : त्योहारी सीजन में हर दुकान, डेयरी और गोदाम होगा रडार पर, मिलावटखोर नपेंगे

यह भी पढ़ें : Industry Operations Fraud : इंडस्ट्री के संचालन में परमिशन के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करवा बिचौलिए लगा रहे सरकार को चूना

Tags: